पुलिस को चोरों की खुली चुनौती, एक ही रात में पांच जगह ताले तोड़े


बारिश शुरू होते ही चोर गिरोह भी सक्रिय हो गया है और लगातार कई दिनों से रेैकी कर अब सूने मकानों को निशाना बनाने लगा है। सोमवार व मंगलवार की दरमियानी रात महू व किशनगंज थाना क्षेत्र में पांच जगह चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।


अरूण सोलंकी अरूण सोलंकी
इन्दौर Published On :
mhow-theft

महू। इन दिनों असामाजिक तत्वों व चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दे रखी है। कुछ दिन पूर्व कारों के कांच फोड़े थे तो बीती रात पांच जगह ताले तोड़ कर पुलिस की रात्रि गश्त की पोल खोल कर रख दी।

बारिश शुरू होते ही चोर गिरोह भी सक्रिय हो गया है और लगातार कई दिनों से रेैकी कर अब सूने मकानों को निशाना बनाने लगा है। सोमवार व मंगलवार की दरमियानी रात महू व किशनगंज थाना क्षेत्र में पांच जगह चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।

महू पुलिस अभी असामाजिक तत्वों द्वारा कांच फोड़ने वालों को ढूंढ ही रही थी कि दो स्थानों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। पहली घटना पत्ती बाजार क्षेत्र के धीरज खंडेलवाल की खंडेलवाल किराना स्टोर पर हुई।

चोरों ने यहां ताला तोड़कर तेल के छह डिब्बे तथा अन्य किराना सामान व गल्ले में रखे नकदी चुरा ले गए। दुकानदार खंडेलवाल के अनुसार करीब पंद्रह हजार रुपये कीमत का सामान व नकदी चोरी हुए हैं।

दूसरी वारदात रेलवे अधिकारी के यहां हुई। जूनियर इंजीनियर गौरव गुर्जर के सूने मकान में पीछे के दरवाजे का ताला तोड़ कर चोर अंदर घुसे व अंदर रखी दो आलमारियों के ताले तोड़ कर पूरा सामान अस्त-व्यस्त कर दिया।

चोर यहां से करीब सत्रह हजार रुपये नकदी व मंदिर में रखे कुछ नकदी चुरा ले गए। गौरव गुर्जर अपनी पत्नी को भोपाल छाेड़ने गए थे। सुबह वापस आने पर वारदात की जानकारी लगी।

अंदाजा लगाया जा रहा था कि चोर पीछे मेहता की चाल कॉलोनी से यहां आए होंगे और यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में तीन अज्ञात युवक जाते हुए नजर आ रहे हैं।

इसके अलावा किशनगंज थाना क्षेत्र में भी चोरों एक ही रात में तीन घरों को अपना निशाना बनाया। यहां की पॉश माने जाने वाली डिसेंट कॉलोनी निवासी विशाल पिता प्रदीप सतानी के घर का ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश किया।

यहां अलमारी का ताला तोड़ कर चांदी के सिक्के, चांदी की पायल व नकदी सात हजार रुपये चुरा ले गए। चोरों ने इनके घर में लगे सीसीटीवी केमरे का डीवीआर निकाल कर कैमरे बंद कर दिए।

इसके अलावा रेलवे पुलिस के जवान तोमर के घर को भी निशाना बनाया। यहां से कितने की चोरी हुई है, इसकी अभी जानकारी नहीं है जबकि एक अन्य शर्मा नामक व्यक्ति के घर में भी चोरी का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने कुछ दिन पूर्व ही पूजा कर गृहप्रवेश किया था, सो यहां चोरों को कुछ हाथ नहीं लगा।

सिर्फ पूजा का समान व मूर्ति थी जो चोर ले गए। एक साथ पांच मकानों के ताले टूटने की वारदात ने पुलिस की रात्रि गश्त पर प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया है।



Related