कलेक्टर ने कहा- बरकरार रहे पीएम आवास व स्वच्छ भारत मिशन जैसी योजनाओं की प्रगति


हमारा जिला पीएम आवास योजना में प्रदेश में अव्वल स्थान पर है। इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन में भी बहुत अच्छा कार्य हुआ है। हमें अपनी प्रगति को सभी योजनाओं में इसी प्रकार बनाए रखना है। ग्रामीण विकास में जुटा अमला इसके लिए बधाई का पात्र है। यह बात कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित ग्रामीण विकास विभाग की बैठक के दौरान अधिकारियों से कही।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :
dhar-collector-meeting

धार। हमारा जिला पीएम आवास योजना में प्रदेश में अव्वल स्थान पर है। इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन में भी बहुत अच्छा कार्य हुआ है। हमें अपनी प्रगति को सभी योजनाओं में इसी प्रकार बनाए रखना है। ग्रामीण विकास में जुटा अमला इसके लिए बधाई का पात्र है।

यह बात कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित ग्रामीण विकास विभाग की बैठक के दौरान अधिकारियों से कही। उन्होंने कहा कि हमें पीएम आवास में लगातार मॉनिटरिंग करना है। हैंड होल्डिंग कर इस कार्य को करें।

मैदानी अमले के साथ जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अपने कॉर्डिनेशन को बढ़ाएं। इसके लिए एक सप्ताह में प्लान बना लें और अगले दो माह में गंभीर प्रयास कर सभी कार्य पूर्ण करें।

उन्होंने कहा कि पीएम आवास में जिन क्षेत्रों में सेंटरिंग की कमी के कारण कार्य में रूकावट आ रही है, वहां प्रयास कर स्वसहायता समूह से उपलब्ध कराएं जिससे समूह की आमदनी भी बढ़े।

उन्होंने कैच द रैन अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि प्लांटेशन में 25 प्रतिशत नीम का उपयोग करें। निम्बोली बेच कर लोगों की आमदनी भी होती है। इसके साथ जहां पर्याप्त जगह उपलब्ध है वहां कुंदा घास भी अधिक से अधिक लगाएं।

उन्होंने कहा कि सारे पुराने कामों को पूर्ण करें। आरईएस के काम को क्रॉस चैक किया जाए। सभी वाटर स्ट्रक्चर समय से पहले ठीक कर लें। रूफ टॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग में सभी जनपद सीईओ निसरपुर के देशवालियां के स्कूल जैसा सिस्टम तैयार करें।

अपने जनपद में एक विद्यालय का चयन कर उसे उत्कृष्ट मॉडल के रूप में बनाएं। परकोलेशन तालाब, खेत तालाब में साइट का चुनाव सही किया जाए जिससे बाद में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

उन्होंने जनपद सीईओ को निर्देश दिए कि सभी पंचायत भवन में उसके खुलने का दिन, समय तथा उपस्थित रहने वाले पंचायत कर्मी का नाम व मोबाइल नंबर अंकित किया जाए। सभी जनपदों में जहां स्कूलों में बाउंड्रीवॉल की आवश्यकता है वहां उनको बनवाएं।

साथ ही जहां वॉल बन चुकी है, उन पर स्वच्छता की अच्छी पेंटिग व संदेश लिखवाकर अगले 15 दिन में अवगत कराएं। स्कूल डायनिंग को स्कूल के पृथक कमरे में बनाया जाए, जिससे अध्यापन कार्य में बाधा उत्पन्न न हो।

सभी जनपद में पोषण वाटिका में पौधे की उपलब्धता नहीं है, उस क्षेत्र की आवश्यकता के हिसाब से पौधें लगाए जाएं जिससे उनका पोषण के लिए बेहतर उपयोग हो सके। सभी यह प्रयास करें कि जिले में कही भी कोई गौशाला खाली न रहे। उनके पास चारागाह की उचित व्यवस्था की जाए।

प्लांटेशन के लिए वन विभाग से पौधारोपण का मॉडयूल लेकर हर पंचायत में भिजवाया जाए। साथ ही हर जनपद में दो व्यक्तियों को पौधारोपण की टेनिंग दी जाए।

घरेलू किचन में लेमन ग्रास, पुदीना, अदरक, हल्दी जैसे प्रतिदिन उपयोग में आने वाले पौधे लगाएं। खेले मैदान के ट्रैक को ठीक प्रकार से बनाया जाए जिससे बच्चों को चोट न लगे।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने बैठक में बताया कि आवास समय पर पूर्ण किये जाने हेतु किये गये प्रयास वर्ष 2020-21 में स्वीकृत आवासों में से ऐसी ग्राम पंचायतें जिनमें 100 से अधिक का लक्ष्य है।

उन 62 ग्राम पंचायतों को चिन्हित किया गया। इन 62 ग्राम पंचायतों में 9606 आवास निर्माण का लक्ष्य है, जो कि कुल लक्ष्य का 45 प्रतिशत है। इसी प्रकार वर्ष 2019-20 के अपूर्ण आवासों में से ऐसी ग्राम पंचायतें जिनमें 10 से अधिक आवास अपूर्ण है, उन 80 ग्राम पंचायतों को चिन्हित किया गया।

मॉर्निंग फॉलोअप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं सहायक यंत्री जनपद पंचायत साथ में तथा उपयंत्री एवं सहायक विकास विस्तार अधिकारी/पंचायत समन्वय अधिकारी अपने क्लस्टर की ग्राम पंचायतों में मॉर्निंग फॉलोअप कर रहे है।

बैठक में बताया गया कि जिले में आंगनवाड़ी भवन निर्माण कार्य में 57 कार्य स्वीकृत हैं जिनमें से 33 कार्य पूर्ण हो चुके हैं, 24 प्रगतिरत हैं। स्कूल बाउंड्रीवॉल में 486 स्वीकृत, 28 पूर्ण तथा 169 प्रगतिरत, खेले मैदान में 53 स्वीकृत, 23 पूर्ण तथा 24 प्रगतिरत हैं।

बैठक में एडिनशल सीईओ एनएस नरवरिया आरईएस संजय सोलंकी, विनोद दोहरे व कार्यपालन अभियंताओं सहित सभी जनपद के सीईओ सौरभ कुशवाहा सहित अन्य अधिकारी मौजद थे।



Related