नरसिंहपुर। लोकायुक्त पुलिस जबलपुर की टीम ने नरसिंहपुर में धम्मा पोस्ट अंतर्गत आने वाले खापा गांव के पटवारी विकास वेदी को साढे तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो बुधवार को गिरफ्तार किया है।
पटवारी ने फरियादी से उसके पिता की जमीन का उसके नाम पर नामांकन कराने के लिए 3500 रुपये की रिश्वत की मांग की थी, जिसकी जानकारी उसने लोकायुक्त पुलिस को दे दी।
उसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने ट्रैप बिछाकर आरोपी विकास वेदी (44 वर्ष) पिता राजकुमार वेदी, पटवारी हल्का नंबर 30, बेलखेड़ा तहसील एवं जिला नरसिंहपुर को साढ़े तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते गांधी चौक नरसिंहपुर में रंगे हाथो धर दबोचा।
फरियादी राजेश मोदी (41 वर्ष) पिता हुलकर सिंह लोधी निवासी ग्राम खापा पोस्ट धम्मा जिला एवं तहसील नरसिंहपुर अपने पिता की जमीन का नामांकन खुद के नाम पर कराने के लिए पटवारी से मिला था, जिसके बाद उससे रिश्वत की मांग की गई।
इस कार्रवाई में लोकायुक्त पुलिस के उप पुलिस अधीक्षक जेपी वर्मा, निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक रंजीत सिंह व नरेश बेहरा, आरक्षक अमित मंडल, पंकज तिवारी व राकेश विश्वकर्मा शामिल थे।