धार/बदनावर। कोरोना की दूसरी लहर में कार्यकर्ताओं ने सेवा ही संगठन के माध्यम से कोरोना के दौर में जनसेवा की है जो काबिले तारीफ़ है। हमारा मकसद जन सेवा करना है। कोरोना की दूसरी लहर में हमने कई अपनों को खोया है। इस दौर को हम कभी नहीं भूल पाएंगे।
यह बात भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक निजी गार्डन में आयोजित सामूहिक शोक सभा मे कही। उन्होंने कहा कि सिंधिया परिवार का बदनावर से पारिवारिक रिश्ता रहा है।
सुख हो या दुख हो, सिंधिया परिवार हमेशा आपके साथ खड़ा रहेगा। मैं यह वचन देता हूं। क्षेत्र के विकास के लिए किसी भी चीज की कमी नहीं आने दी जाएगी, क्षेत्र की जनता ने हम पर जो विश्वास जताया हम उस पर हमेशा खरा उतरेंगे।
उन्होंने कहा कि विसंगति के समय व कठिनाई के दौर में राष्ट्रवादी सोच एवं प्रगति की सोच को अपनाकर श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने बलिदान का रास्ता अपनाया था। यह अंतर हम व दूसरे दलों में है।
उन्होंने कहा कि दूसरी लहर में केंद्र व राज्य की सरकार ने काबिले तारीफ कार्य कर कोरोना को रोकने का काम किया। देश में वैक्सिनेशन का काम भी तेजी से चल रहा है। हमें विश्वास है हम तीसरी लहर को भी मात देंगे।
सिंधिया के साथ जिले के प्रभारी मंत्री डॉक्टर डॉ. प्रभुराम चौधरी, प्रदेश सरकार के उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, कैबिनेट मंत्री ओपीएस भदौरिया आदि थे।
इस मौके पर कोरोना संक्रमण से दिवंगत हुए लोगों की आत्मा शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर सामूहिक श्रद्धांजलि भी दी गई। इस दौरान कोरोनाकाल में सेवा देने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं व मीसाबंदी परिवारों का सम्मान किया गया।
शोकाकुल परिवारों के घर भी पहुंचे सिंधिया –
ज्योतिरादित्य सिंधिया सड़क मार्ग के रास्ते बदनावर पहुंचे। सर्वप्रथम यहां नगर में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन परिवारों से मुलाकात की जिन्होंने कोरोना में अपनों को खोया है। शोकाकुल परिवारों के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त कर परिवार की हर संभव मदद का आश्वासन दिया।