हटा विधायक तंतवाय ने बछामा में की मिश्रित वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत


पन्ना टाइगर रिजर्व के मड़ियादो वन परिक्षेत्र बफ़र के अंतर्गत बछामा में मिश्रित वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार को हटा विधायक पीएल तंतवाय के मुख्य आतिथ्य में हुआ।


विनोद पटेरिया विनोद पटेरिया
दमोह Published On :
hata-mla

हटा (दमोह)। पन्ना टाइगर रिजर्व के मड़ियादो वन परिक्षेत्र बफ़र के अंतर्गत बछामा में मिश्रित वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार को हटा विधायक पीएल तंतवाय के मुख्य आतिथ्य में हुआ।

हटा विधायक पीएल तंतवाय के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष (दमोह) शिवचरण पटेल ने महुआ का पौधा रोप कर वृक्षारोपण कार्य का शनिवार को शुभारंभ किया।

वन परिक्षेत्र अधिकारी मड़ियादो बफ़र हृदेश हरि भार्गव ने बताया कि बछामा के इस प्लांटेशन प्रोजेक्ट में करीब 36 हेक्टेयर भूमि पर सागौन, आंवला, बांस, कन्जी, पीपल, महुआ, नीम, हर्रा, वट सहित कई प्रजाति के पौधे रोपे जाने हैं।

इस अवसर पर विधायक के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भी उपस्तिथि रही जिसमें डॉ. रामगोपाल सोनी, राजेश गुड्डा पौराणिक, विधायक प्रतिनिधि सुरेश पटेल के साथ पन्ना टाइगर रिजर्व बफ़र जोन से वन परिक्षेत्र अधिकारी हृदेश हरि भार्गव, बीएस कोल, चन्द्र प्रकाश प्यासी, जितेंद्र पटेल, ऋषि पटेरिया, रामगोपाल अहिरवार व भूपेंद्र पटेल सहित स्थाई कर्मी उपस्थित रहे।



Related