श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद सेना ने आतंकियों के सफाये के लिए ऑपरेशन ऑल आउट शुरू किया था, जो अभी भी जारी है। कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में सोमवार को सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया।
मारे गये आतंकियों में लश्कर का टॉप कमांडर मुदासिर पंडित भी शामिल है। बता दें कि मुदासिर कुछ समय पहले हुई तीन कश्मीरी पुलिसकर्मियों, दो पार्षदों और दो आम नागरिकों की हत्या में शामिल था।
कश्मीर आईजी विजय कुमार ने मीडिया को जानकारी दी कि मुदासिर कई दूसरी आतंकी वारदातों में भी शामिल था। उसने 29 मार्च को सोपोर में लोन बिल्डिंग के पास दो पार्षदों रियाज अहमद पीर और शम्स उद्दीन पीर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना में पुलिसकर्मी शफकत अहमद की भी मौत हो गई थी।
All three terrorists belong to Lashkar-e-Taiba. Mudasir Pandit, a hardcore terrorist was involved in many killings and was active here. Abdulla was working as LeT chief of Sopore. It's a big win for security forces: IGP Kashmir Vijay Kumar pic.twitter.com/BlRwJM7g5z
— ANI (@ANI) June 21, 2021
इससे पहले 10 अप्रैल को सोपोर में सुरक्षाबलों ने मस्जिद में छिपे पांच आतंकियों को घेर लिया था। इस कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए और गोलीबारी में सुरक्षाबलों के तीन जवान भी जख्मी हुए थे। इसके अगले ही दिन शोपियां के हादीपोरा में तीन आतंकियों को ढेर किया गया था।