इंदौर। इंदौर सहित प्रदेशभर में सोमवार को कोरोना टीकाकरण के महाअभियान की शुरुआत हुई। शहर के कई केंद्रों पर टीका लगवाने के लिए लोग सुबह से ही पहुंचने लगे।
दोपहर तक तो कई केंद्रों पर लोगों की टीका लगवाने के लिए कतारें भी लग गईं थीं। वैक्सीनेशन महाअभियान के पहले दिन दोपहर 1 बजे तक 78 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई है।
सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या ने बताया कि दोपहर 12 बजे तक इंदौर में 35 फीसदी टीकाकरण हो चुका था। जिन केंद्रों पर 500 कोरोना टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया था, ऐसे कई केंद्रों पर 200 टीके दोपहर 12 बजे तक लग चुके थे।
बता दें कि इंदौर जिले में 230 केंद्रों पर सोमवार को 500 टीके लगाने की व्यवस्था की गई है। सुबह में टीकाकरण की शुरुआत में पोर्टल पर तकनीकी समस्या की वजह से एंट्री करने में परेशानी भी आई लेकिन बाद में व्यवस्था में सुधार हुआ।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा इंदौर जिले में 590 केंद्रों पर तीन लाख लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इनमें ग्रामीण क्षेत्र में 245 और शहरी क्षेत्र में 345 केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है।
कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि केंद्र पर आखिरी व्यक्ति रहने तक वैक्सीन लगाएंगे। मौके पर ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। वैक्सीन लगवाने वालों के लिए कलेक्टर ने आधे दिन के सवैतनिक अवकाश देने के आदेश भी जारी किए हैं।
कलेक्टर श्री मनीष सिंह लगातार शहर में स्थित विभिन्न टीकाकरण केंद्रों का भ्रमण कर रहे हैं। इस दौरान वे कार्य में तैनात शासकीय सेवकों और टीकाकरण कराने आए नागरिकों का हौसला भी बढ़ा रहे हैं। #MPVaccinationMahaAbhiyan #LargestVaccineDrive #IndoreGetVaccinated #IndoreVaccineMahotsav pic.twitter.com/uFVKPLOAQI
— Collector Indore (@IndoreCollector) June 21, 2021
इतना ही नहीं लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से कई जगह संस्थाएं आकर्षक उपहार योजना भी चला रही हैं। नवलखा बस स्टैंड पर यदि आप वैक्सीन लगवाते हैं तो सर्टिफिकेट दिखाकर आप आज प्रदेश के भीतर वहां से चलने वाली बसों में फ्री सफर कर सकते हैं।
वहीं सी-21 मॉल में वैक्सीन लगाकर फ्रिज, इडली मेकर, मल्टी कुकर, आइसक्रीम कप, कैश कार्ड, फन गेमिंग कार्ड सहित कई आकर्षक इनाम जीत सकते हैं।