इंदौर। इंदौर जिला प्रशासन और नगर निगम शहर में छह स्थानों पर ड्राइव इन कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित करेंगे, जिनमें नेहरू स्टेडियम और दशहरा मैदान के अलावा एमआर-9 (मदन महल गार्डन के पीछे स्थित मैदान) व वीआईपी रोड स्थित लालबाग मैदान शामिल हैं।
दो अन्य ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर की जगह जल्द तय की जाएगी। इन वैक्सीनेशन सेंटर्स पर 45 या उससे ज्यादा उम्र के लोग आकर गाड़ी में बैठे-बैठे कोरोना वैक्सीन लगवा सकेंगे।
इस संबंध में जिला कलेक्टर मनीष सिंह और निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने जनप्रतिनिधियों के साथ शनिवार को एमआर-9, वीआईपी रोड और दशहरा मैदान में प्रस्तावित वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया।
इस दौरान विधायक मालिनी गौड़, रमेश मेंदोला, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, पूर्व एमआईसी सदस्य राजेंद्र राठौर, पूर्व पार्षद शकुंतला गुर्जर, सरिता मंगवानी और नगर निगम के अपर आयुक्त संदीप सोनी मौजूद थे।
■विधायक, कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त ने ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर स्थलों का किया निरीक्षण
■वैक्सीनेशन सेंटर पर आवश्यक व्यवस्थाएं करने के दिये निर्देश
Read More:-https://t.co/vx0Bw1ODHV@IndoreCollector @GaurMalini #vaccinationCenter #DriveInVaccination pic.twitter.com/qwBIdTM9CZ
— PRO JS Indore (@projsindore) May 29, 2021
अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों को बताया कि ड्राइव-इन वैक्सीनेशन सेंटर पर दो और चार पहिया वाहनों के आने और जाने के लिए अलग-अलग रास्ते रहेंगे। सेंटरों पर टेंट, पीने का पानी और लाइट आदि के इंतजाम किए जाएंगे।
अधिकारियों ने निर्देश दिए हैं कि वाहनों की आवाजाही और व्यवस्थित पार्किंग के लिए जरूरी तैयारियां शुरू की जाएं। जहां-जहां जमीन ऊंची-नीची है, वहां समतलीकरण किया जाए।
दो महीने पूरा करेंगे 45 प्लस का वैक्सीनेशन –
45 या उससे ज्यादा उम्र के के ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन का लाभ देने के लिए छह स्थानों पर ड्राइव-इन वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाएंगे। हमारा लक्ष्य है कि दो महीने में 45 या उससे ज्यादा उम्र के लोगों का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन पूरा कर दिया जाए। सेंटर खुले स्थानों पर रहेंगे, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा कम होगा। जो लोग वैक्सीन लगवाने आएंगे, उनके बैठने या आराम करने की व्यवस्था भी सेंटरों पर की जाएगी।
– प्रतिभा पाल, नगर निगम आय़ुक्त, इंदौर