नई दिल्ली। कोरोना संक्रमितों में कम होते ऑक्सीजन लेवल को काफी हद तक तुरंत संभालने में कारगर रही डीआरडीओ की दवा 2डीजी की कीमत का खुलासा डॉ. रेड्डीज लैब ने कर दिया है और बताया है कि प्रति पाउच इसकी कीमत 990 रुपये रखी गई है।
जानकारी के मुताबिक, सरकारी अस्पतालों, केंद्र और राज्य सरकार को कंपनी द्वारा यह एंटी कोरोना दवा रियायती कीमत पर उपलब्ध कराई जाएगी। सरकारी अधिकारियों ने भी इसकी पुष्टि की है।
बता दें कि बीते साल अप्रैल से कोविड-19 रोधी दवा 2-डीजी पर काम कर रही डीआरडीओ की ओर से तैयार की गई एंटी कोविड-19 दवा की पहली बैच बीते दिनों जारी की गई थी और इसकी लॉन्चिंग के कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी शामिल थे।
2-DG दवा को भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने 8 मई को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी थी। DRDO की लैब इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड एलाइड साइंसेज द्वारा एंटी-कोविड दवा 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज को हैदराबाद स्थित डॉक्टर रेड्डी लैब के साथ मिलकर तैयार किया गया है।
DRDO's anti-COVID drug priced at Rs 990 per sachet; Centre, states to get discounts
Read @ANI Story | https://t.co/88Tx3JxdD6 pic.twitter.com/xJbBsFj87J
— ANI Digital (@ani_digital) May 28, 2021
डीआरडीओ की इस दवा को लेने के बाद कोरोना मरीजों की ऑक्सीजन पर निर्भरता कम हो जाएगी। यह दवा पाउडर के रूप में है, जिसके एक सैशे को पानी में घोलकर मरीज को पीने के लिए दिया जाता है।
डीआरडीओ का दावा है कि ग्लूकोज़ पर आधारित इस 2-डीजी दवा के सेवन से कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन पर ज्यादा निर्भर नहीं होना पड़ेगा। साथ ही वे जल्दी ठीक हो सकेंगे।
2-डीजी दवा वायरस से प्रभावित सेल्स में जाकर जम जाती है और वायरस सिंथेसिस व एनर्जी प्रोडक्शन को रोककर वायरस को बढ़ने से रोकती है। DRDO ने यह भी दावा किया है कि परीक्षण के दौरान जिन कोरोना मरीजों को ये दवाई दी गई थी, उनकी RTPCR रिपोर्ट जल्द निगेटिव आई है। डीआरडीओ बीते साल अप्रैल से इस दवा पर काम कर रहा है।