भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के खिलाफ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग, विधायक कृष्णा गौर, रामेश्वर शर्मा और पूर्व महापौर आलोक शर्मा समेत अन्य भाजपा विधायकों व नेताओं की शिकायत के बाद रविवार की देर रात भोपाल क्राइम ब्रांच ने साइबर क्राइम के तहत FIR दर्ज की है।
बता दें कि भाजपा विधायकों ने इससे पहले एएसपी राजेश सिंह भदौरिया से मिलकर पूर्व सीएम कमलनाथ के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की थी। इसे लेकर ही क्राइम ब्रांच भोपाल ने रविवार देर रात कमलनाथ के खिलाफ धारा 124 ए, 124-2, धारा 153-2 धारा 188 व साइबर क्राइम की धारा 65 के तहत मामला दर्ज किया है।
इससे पहले दिन में भाजपा विधायकों ने शिकायत करते हुए कहा था कि पूर्व सीएम कमलनाथ ने देश के सम्मान को चोट पहुंचाई है। ऐसा बयान देना राष्ट्रद्रोह के समान है। उनके कारण देश की छवि धूमिल हुई है।
उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने 21 मई को उज्जैन प्रवास के दौरान कहा था कि विदेशों में भारतीयों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। विदेशी मीडिया भारत में कोरोना को इंडियन वैरिएंट बता रहे हैं। ब्रिटेन में इंडियन ड्राइवर्स की टैक्सी में कोई नहीं बैठ रहा है। इससे पहले कमलनाथ ने आरोप लगाया था कि मप्र सरकार कोरोना से हो रही मौतों के आंकड़े छिपा रही है।
कमलनाथ जी ने कोरोना बीमारी को लेकर 'इंडियन वेरियंट' की बात बिना किसी जानकारी के कहकर, भ्रामक प्रचार कर देश का नाम बदनाम करने की कोशिश की। वहीं, वो एक वीडियो में आग लगाने की बात कर रहे हैं। इन मामलों को लेकर हमने पुलिस विभाग में शिकायत की।
यह कृत्य देशद्रोह के श्रेणी में आता है। pic.twitter.com/MNaWBCojFQ— विश्वास कैलाश सारंग (मोदी का परिवार) (@VishvasSarang) May 23, 2021
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि
कोरोना बीमारी को लेकर जिस तरह से नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने बिना किसी जानकारी के भ्रामक प्रचार कर हिंदुस्तान का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदनाम करने की कोशिश की है। साथ ही कांग्रेस विधायकों की वर्चुअल मीटिंग में उन्होंने जिस तरह किसानों को भड़काने और आग लगाने की चर्चा अपने विधायकों से की उसके प्रमाण मीडिया और पुलिस को मिले हैं। आज इन दोनों बातों को लेकर पुलिस में यह आवेदन किया है कमलनाथ के यह दोनों कृत्य देशद्रोह की श्रेणी में आते हैं, इसलिए इस पर जल्द से जल्द एफआईआर हो।
हमारा स्पष्ट आरोप है कि कांग्रेस के बड़े नेताओं ने चीन के राजदूत और काउंसलेट के साथ बात की थी तो क्या कमलनाथ जी का बयान उसका हिस्सा है?
कमलनाथ जी का यह बयान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की स्थिति को कमज़ोर करने वाला है। pic.twitter.com/GZhN8D7dcS— विश्वास कैलाश सारंग (मोदी का परिवार) (@VishvasSarang) May 23, 2021
बता दें कि कमलनाथ ने 21 मई को उज्जैन प्रवास के दौरान अपने बयान में कहा था कि
जब जनवरी 2020 में कोरोना आया, तो इसे हम चाइनीज कोरोना कहते थे। कहा जा रहा था कि ये चीन की लैबोरेटरी में बना है और ये किसी एक शहर से आया है, लेकिन आज हम कहां पहुंचे हैं? ब्रिटेन के पीएम ने भारत से फ्लाइट इसलिए कैंसिल की हैं कि इंडियन कोरोना आ जाएगा। उन्होंने छात्रों और वहां काम कर रहे भारतीयों को इस डर से रोक दिया है कि वे इंडियन कोरोना ला सकते हैं। दुनिया भर में देश इसीलिए पहचाना जा रहा है। भूल जाइए, अब हमारा देश महान थोड़ी है, अब मेरा भारत कोविड का बन चुका है।