इंदौरः बीते 24 घंटे में मिले 1651 नए कोरोना पॉजिटिव, 8 मरीजों की मौत


इंदौर में बीते 24 घंटे में 10219 संदिग्ध कोरोना मरीजों के सैंपल की जांच की गई, जिसमें 1651 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और 8 कोरोना पॉजिटिव लोगों की मौत हो गई है।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
indore-corona

इंदौर। इंदौर में बीते 24 घंटे में 10219 संदिग्ध कोरोना मरीजों के सैंपल की जांच की गई, जिसमें 1651 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

सोमवार देर रात जारी बुलेटिन के मुताबिक, अब तक 12 लाख 76 हजार 943 सैंपलों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 1 लाख 30 हजार 110 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

सोमवार को 1660 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया और इस तरह से अब तक स्वस्थ होकर घर जाने वालों की संख्या 1 लाख 12 हजार 30 हो चुकी है।

फिलहाल 16860 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। बीते 24 घंटे में संक्रमण से 8 कोरोना पॉजिटिव लोगों की मौत हो गई, जिसके कारण कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1220 हो चुकी है।

वहीं, मध्यप्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 11 हजार 366 पहुंच गई है। हालांकि पॉजिटिविटी रेट घट कर 15% हो गया है।

स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इंदौर में 1651, भोपाल में 1412, ग्वालियर में 793 और जबलपुर में 542 नए संक्रमित मिले हैं।

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 94 मौतें हुईं हैं, जिसमें से सबसे ज्यादा भोपाल में 9, इंदौर में 8, ग्वालियर में 7 व जबलपुर में 6 लोगों ने कोरोना के कारण जान गंवाई है।



Related