श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 की बहाली के लिए शनिवार को पीडीपी की मुखिया महबूबा मुफ्ती के श्रीनगर स्थित घर पर पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन के सदस्यों ने बैठक की।
इसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को इस गठबंधन का अध्यक्ष और महबूबा मुफ्ती को उपाध्यक्ष बनाने पर सहमति बनी। बैठक में उमर अब्दुल्ला भी शामिल हुए।
इस बारे में पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने बताया कि
एक महीने में दस्तावेज तैयार किया जाएगा। इसके जरिये हम उन झूठों के पीछे के तथ्य पेश करेंगे, जिनका प्रचार किया जा रहा है। यह जम्मू-कश्मीर के लोगों को श्रद्धांजलि होगी, जिनकी बदनामी हो रही है।
Farooq Abdullah to be president & Mehbooba Mufti the vice-president of 'People's Alliance'. A document will be prepared within a month via which we'll present facts behind the lies that are being propagated. It'll be a tribute to people of J&K who are being slandered: Sajjad Lone https://t.co/b9oEqqAi0W pic.twitter.com/BIomKAtamf
— ANI (@ANI) October 24, 2020
वहीं, फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि यह कोई देशविरोधी जमात नहीं है। हमारा मकसद यह तय करना है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों के अधिकार बहाल किए जाएं। हमें धर्म के नाम पर बांटने की कोशिशें नाकाम होंगी। यह धर्म की लड़ाई नहीं है।
It's not an anti-national Jamat, our aim is to ensure that the rights of people of J&K and Ladakh are restored. Attempts of dividing us in the name of religion will fail. It's not a religious fight: Farooq Abdullah after 'People's Alliance for Gupkar Declaration' meet in Srinagar pic.twitter.com/QqHKgbKQYD
— ANI (@ANI) October 24, 2020
गुपकार डिक्लेरेशन को अमलीजामा पहनाने के लिए छह दलों ने हाथ मिलाया है। इसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के अलावा सज्जाद गनी लोन की पीपुल्स कॉन्फ्रेंस, अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस, जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट और माकपा की स्थानीय इकाई शामिल है।