कोरोना कर्फ्यू में भी दुकानें खोलने से बाज नहीं आ रहे लोग, प्रशासन ने सील की दुकानें


धार एसडीएम दिव्या पटेल के निर्देश पर धार तहसीलदार के मार्गदर्शन में पटवारी कृष्णा वास्केल एवं कोरोना नियंत्रण दल ने सख्त कदम उठाते हुए गांव की पांच दुकानों को बंद कर सील कर दिया।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :
dhar-seal-shop

– धार एसडीएम दिव्या पटेल के निर्देश पर पटवारी कृष्णा वास्केल व कोरोना नियंत्रण दल ने की कार्यवाही।

धार। लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन जमीनी स्तर पर कार्य कर रहा है, लेकिन कुछ लोगों द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा था। आए दिन शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ लोगों द्वारा लगातार चोरी-छुपे अपनी दुकानें खोली जा रही हैं और गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है।

बढ़ते कोरोना के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जिला कलेक्टर आलोक कुमार सिंह द्वारा 10 मई तक मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचल में कोरोना कर्फ्यू लागू किया है।

इसके बाद भी ग्रामीण क्षेत्रो में कुछ दुकानदार अपनी दुकानें खोलकर सामान बेच रहे हैं। कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले ऐसे दुकानदारों के खिलाफ धार एसडीएम दिव्या पटेल के निर्देश पर धार तहसीलदार के मार्गदर्शन में पटवारी कृष्णा वास्केल एवं कोरोना नियंत्रण दल ने सख्त कदम उठाते हुए गांव की पांच चाय की दुकानों व अन्य दुकानों को बंद कर सील कर दिया है।

गौरतलब है कि ग्राम अनारद में कई दिनों से फुर्सती लोगों द्वारा समूह के रूप में इक्कठा होकर ताशपत्ते खेलने संबंधित शिकायत आयी थी जिस पर धार एसडीएम दिव्या पटेल ने तुरंत संज्ञान लेकर तहसीलदार को कार्यवाही के निर्देश दिए।

एसडीएम के निर्देश पर पटवारी व एसडीएम द्वारा गठित ग्राम स्तरीय कोरोना नियंत्रण दल ने कार्यवाही कर दुकान सील कर दी व हिदायत दी।

पटवारी कृष्णा वास्केल द्वारा पैदल मार्च कर कोरोना कर्फ्यू के दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा अनावश्यक तौर पर बाहर घूमने वाले लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई।

ग्रामीण इलाकों में भी सख्ती से कार्य करे प्रशासन –

बता दें कि कोरोना महामारी ग्रामीण क्षेत्रों में अपने ज्यादा पैर नहीं फैला पाया है। अगर समय रहते प्रशासन ग्रामीण क्षेत्रों में भी ध्यान दे तो आने वाले दिनों में इस महामारी से काफी हद तक छुटकारा पाया जा सकता है। इसके लिए सभी ग्रामीण अधिकारियों को गांवों में जाकर जमीनी स्तर पर कार्य करना होगा।



Related