दमोह विधानसभा उपचुनावः पहले डाक मतपत्र फिर ईवीएम से होगी गणना


जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर तरुण राठी के निर्देशन में मतगणना होगी जिसमें सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना होगी। उसके बाद ईवीएम मशीनों के राउंड को शुरू किया जाएगा।


लक्ष्मीकांत तिवारी
दमोह Published On :
damoh-by-election

दमोह। 17 अप्रैल को दमोह विधानसभा उपचुनाव के लिए हुई वोटिंग के बाद मतगणना के लिए कुछ घंटे शेष रह गए हैं। 2 मई को पॉलिटेक्निक कॉलेज के चार कमरों में मतगणना की जाएगी।

3 कमरों में ईवीएम मशीनों से मतगणना होगी। इसमें दो कमरो में पाँच-पाँच टेबल और तीसरे कमरे में चार टेबल होगी। निर्वाचन आयोग की अनुमति उपरांत यह व्यवस्था की गई है।

मतगणना पॉलिटेक्निक कॉलेज के कक्ष क्रमांक 7, 5 और 4 में होगी तथा कक्ष नंबर 3 में पोस्टल बैलेट की गणना होगी। मतगणना को लेकर शासन की ओर से पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं।

17 मई को संपन्न हुए मतदान में कुल 59.50 प्रतिशत मतदान हुआ था। दमोह विधानसभा क्षेत्र के कुल मतदाता 2 लाख 39 हजार आठ सौ आठ में से 1 लाख 42 हजार 689 मतदाताओं ने मतदान किया था।

चुनाव मैदान में कुल 22 प्रत्याशी रहे जिसमें से मुख्य मुकाबला बीजेपी के राहुल सिंह एवं कांग्रेस के अजय टंडन के बीच रहा। सभी 22 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कुछ घंटों बाद हो जाएगा।

सबसे पहले मतपत्रों की गणना की जाएगी। इसके बाद कुल 26 राउंड होंगे। प्रत्येक राउंड में करीब 30 से 40 मिनट लगने का अनुमान बताया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर तरुण राठी के निर्देशन में मतगणना होगी जिसमें सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना होगी। उसके बाद ईवीएम मशीनों के राउंड को शुरू किया जाएगा।

पहला राउंड सुबह 8 बजे से शुरू होगा जिसके सुबह 9 बजे तक खत्म होने की उम्मीद है। आखिरी 26वें राउंड के लिए रात 9 बजे के बाद ही फैसला हो सकेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा किसी भी प्रत्याशी के विजय जुलूस निकाले जाने को लेकर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई है। उन्होंने कहा है कि किसी भी प्रत्याशी की जीत होती है तो उसका विजय जुलूस नहीं निकाला जाएगा।

विजयी प्रमाण पत्र लेने के लिए भी प्रत्याशी के अलावा केवल अन्य कोई भी दो लोग मौजूद रहेंगे। अन्य किसी को अनुमति नहीं होगी। मतगणना के पूर्व दोनों ही प्रमुख दलों के लोगों को जीत की उम्मीद है।

कांग्रेस अपने जीत की दावेदारी कर रही है तो बीजेपी ने राहुल सिंह के दोबारा विधायक बनने का दावा किया है। बहरहाल कुछ घंटे ही शेष रह गए हैं। उसके बाद स्पष्ट हो जाएगा कि किसके सर बंधा जीत का सेहरा।



Related