भोपाल। कोरोना संक्रमण हर आमओख़ास को परेशान कर रहा है। महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष मांडवी चौहान का निधन हो गया है। वे कोरोना संक्रमित थीं। जानकारी के मुताबिक उनका इलाज भोपाल के बंसल अस्पताल में चल रहा था। जहां बुधवार रात उनकी तबियत बिगड़ी जो बाद में नहीं सुधर सकी। इसके बाद गुरुवार सुबह करीब छह बजे उन्होंने आख़िरी सांस ली।
चौहान निधन पर सभी दलों के नेताओं ने उन्हें श्रद्धाजंलि दी। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह समेत अन्य नेताओं ने शोक जताया है।
मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती मांडवी चौहान के दुखद निधन का समाचार बेहद दुखदायक व व्यथित करने वाला है।
वे एक बेहद कर्मठ , पार्टी के प्रति समर्पित , सक्रिय , मिलनसार , ऊर्जावान व्यक्तित्व की धनी थी।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 29, 2021
खबरों की मानें तो मांडवी चौहान ने दमोह उपचुनावों में कांग्रेस के लिए जमकर प्रचार किया था और वहां से लौटने के बाद से ही वे कोरोना संक्रमित हो गईं थीं और उनकी तबियत ठीक नहीं चल रही थी।
महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष मांडवी चौहान जी के निधन की खबर दुःखद है, मप्र में आज हमने महिलाओं के हक़ की लड़ाई लड़ने वाली बुलंद आवाज़ को खो दिया है ।
भगवान अपने श्री चरणों में स्थान दे ।
भावभीनी श्रद्धांजलि ।
ॐ शान्ति ॐ pic.twitter.com/HW2SJt9LnH— Arun Yadav 🇮🇳 (@MPArunYadav) April 29, 2021
इससे पहले दोनों ही दलों के कई नेता कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और कई की मौत भी इसके चलते हो चुकी है। प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता और खंडवा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का निधन भी कोरोना संक्रमण के चलते हुआ। वहीं जोबट से विधायक कलावती भूरिया भी कोरोना संक्रमण के चलते नहीं रहीं।