इंदौर। इंदौर के चंदन नगर थाना में एक एम्बुलेंस ने एक बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें युवक की मौत हो गई। अब घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
पुलिस ने एम्बुलेंस चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इलाके के एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे ने मामले में जांच की कही है। दरअसल, कोविड मरीज का शव लेकर जा रही एंबुलेंस ने एक शख्स को टक्कर मार दी थी जिसके बाद टक्कर से व्यक्ति की मौत हो गई।
ये पूरी घटना चंदन नगर थाना क्षेत्र के धार रोड स्थित नूरानी नगर इलाक़े की बताई जा रही है। जहां से कोरोना मरीज का शव लेकर गुजर रही एम्बुलेंस ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी।
एम्बुलेंस चालक उसे अस्पताल भी ले गया, लेकिन वहां पहुंचने के पहले ही उसकी मौत हो गई। चंदननगर थाना पुलिस के मुताबिक हुसैनी नगर में रहने वाले 45 वर्षीय कुतुबुद्दीन पिता मुमताज हुसैन गैरेज चलाते हैं।
24 अप्रैल रविवार रात 11.15 बजे गैरेज का सामान लेकर सड़क पार कर घर जा रहे थे तभी तेजगति से कोरोना के मरीज का शव लेकर जा रही एम्बुलेंस ने कुतुबुद्दीन को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भयानक थी कि मौके पर ही युवक मूर्च्छित होकर गिर पड़ा। टक्कर लगने के बाद मौके पर भीड़ लग गई। लोगों ने बताया कि हालत गंभीर होने के कारण एम्बुलेंस चालक मौके से फरार हो गया था।
अब पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा एम्बुलेंस के चालक पर दर्ज किया है और आगे मामले में तफ्तीश जारी रखने की बात पुलिस कह रही है।