इंदौर के ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रहा कोरोना, उपजेल में 14 कैदी निकले पॉजिटिव


देपालपुर की उप जेल में भी कोरोना विस्फोट हुआ है जहां एक साथ 14 कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह सभी कैदी पेशी से लौटने के बाद बीमार हो गए थे। सभी को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
depalpur-clinic

इंदौर। इंदौर में अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। वायरस का नया रूप लोगों को तेजी से प्रभावित कर रहा है। हालांकि सरकार द्वारा लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन इंदौर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं।

सबसे ख़राब स्थिति देपालपुर तहसील की है, जहां अभी तक कोविड सेंटर तक भी नहीं है। बता दें कि देपालपुर तहसील इंदौर जिले की सबसे बड़ी तहसील का दर्जा लिए है पर स्वास्थ्य के मामले में जिले की सबसे बड़ी तहसील बारूद के ढेर पर बैठी है।

तहसील में कोविड महामारी के संक्रमण की दूसरी लहर से अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है। ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ देपालपुर नगर में भी अभी तक 15 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देपालपुर पर कोरोना संक्रमण को लेकर सवाल उठ रहे हैं। वहीं क्षेत्रीय विधायक विशाल पटेल द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष में कुल निधि 2 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दी गई है। इसके बाद भी प्रशासनिक अधिकारियों के रवैये को लेकर सवाल बने हुए हैं।

दूसरी लहर के बाद भी कोविड सेंटर नहीं हुआ तैयार –

देपालपुर नगर में कोरोना संक्रमण से हो रही मौतों के कारण भय का माहौल बना है। प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मरीजों के आंकड़ों के बाद भी अभी तक किसी भी अधिकारी द्वारा क्षेत्र में कोविड केयर सेंटर खोले जाने की बात पर सजगता नहीं दिखाई गई है।

जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई पहल या प्रयास नहीं किए गए। तहसील में कोरोना संक्रमित मरीजों को मज़बूरी में इंदौर जाना पड़ रहा है, जहाँ अस्पतालों में पैर रखने की भी जगह नहीं है।

यदि देपालपुर क्षेत्र में कोविड केयर सेंटर हो, तो कई लोगों को अपनी जान से हाथ नहीं धोना पड़ेगा। जल्द से जल्द यहाँ कोविड केयर सेंटर शुरू नहीं किया गया, तो ग्रामीण क्षेत्र की स्थिति बहुत ज्यादा गंभीर हो जाएगी और बढ़ते संक्रमण पर काबू पाना बहुत मुश्किल हो जाएगा।

देपालपुर उपजेल में जांच के दौरान 14 संक्रमित कैदी आये सामने –

देपालपुर की उप जेल में भी कोरोना विस्फोट हुआ है जहां एक साथ 14 कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह सभी कैदी पेशी से लौटने के बाद बीमार हो गए थे। सभी को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।

सोमवार की सुबह इंदौर से स्वास्थ्य विभाग की टीम भी देपालपुर जेल पहुंची जहां कैदियों के साथ ही जेलकर्मियों की भी जांच की गई। सेंट्रल जेल के अधीक्षक राकेश भांगरे ने स्वीकार किया कि देपालपुर जेल में 14 कैदी संक्रमित हुए, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

ये कैदी पिछले दिनों पेशी के दौरान कोर्ट भेजे गए थे। वहां से लौटने के बाद कुछ बंदियों को हाथ-पैर में दर्द होने की शिकायत हो रही थी। जब उनकी कोरोना की जांच कराई गई, तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

भांगरे ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम भी पहुंची थी, जिसने कैदियों की जांच की है। पूरे जेल परिसर को सैनिटाइज कराया जा रहा है। जेल के प्रहरियों और अन्य कर्मियों के स्वास्थ्य की भी जांच करवाई जा रही है, ताकि उनमें किसी प्रकार का संक्रमण न फैले।

देपालपुर में रोकथाम के लिए है ये तैयारी –

एसडीओ (राजस्व) रवि कुमार सिंह का कहना है कि कोविड केयर सेंटर की तैयारी चल रही है। पूर्व विधायक मनोज पटेल ने बेटमा, गौतमपुरा क्षेत्र का दौरा किया है। जल्द ही कोविड केयर सेंटर खोला जाएगा।

मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी भूरे सिंह सेतिया ने बताया कि कोविड केयर सेंटर कहां बनाना है, किस रूप में बनाना है, एसडीएम को इस बारे में कहा गया है। जैसे ही स्थल का चयन हो जाता है आगामी कार्यवाही की जाएगी।

अपर कलेक्टर राजेश राठौर ने बताया कि मैं एसडीएम से पता करता हूँ कि कोविड केयर सेंटर खोलने को लेकर अब तक क्या तैयारी की गई है। जैसे ही वे कार्यवाही करते हैं, कोविड केयर सेंटर खोलने की कार्यवाही की जाएगी।

जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट का कहना है कि अभी दिखवाता हूँ कि क्या तैयारी की गई है। आप मुझे अपनी तरफ से जानकारी भेजें, तुरंत कार्यवाही की जाएगी, संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करता हूँ।



Related