नरसिंहपुर। नरसिंहपुर कलेक्टर वेद प्रकाश की मंगलवार को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें जबलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि वेद प्रकाश पिछले कुछ दिनों से होम आइसोलेशन में थे। नरसिंहपुर CMHO के कोरोना संक्रमित होने के बाद कलेक्टर वेद प्रकाश ने कोरोना टेस्ट कराया था। इसके बाद खुद को होम आइसोलेट कर लिया था।
सरकार ने अब उनके स्वस्थ होने तक एमपी हाउसिंग बोर्ड के कमिश्नर भरत यादव को नरसिंहपुर कलेक्टर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि कलेक्टर को होम आइसोलेशन के दौरान पिछले दो दिन से तेज बुखार आ रहा था। इसके बाद उनका सीटी स्कैन किया गया, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें जबलपुर के सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि नरसिंहपुर में कोरोना संकमण रफ्तार पकड़ता जा रहा है। पिछले दिनों जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने जिले के अफसरों के साथ बैठक की थी।
राज्य शासन ने अब कलेक्टर वेद प्रकाश की अनुपस्थिति में नरसिंहपुर कलेक्टर का अतिरिक्त प्रभार एमपी हाउसिंग बोर्ड के कमिश्नर भरत यादव को दिए जाने का आदेश जारी कर दिया है।
इससे पहले भोपाल रेंज के एडीजी ए सांई मनोहर कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और उनकी अनुपस्थिति में एसटीएफ एडीजी विपिन महेश्वरी को भोपाल रेंज का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।