भोपालः किसान ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, चिटफंड कंपनियों में फंसा है काफी पैसा


पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिसके कारण फ‍िलहाल खुदकुशी करने का कारण साफ नहीं हो सका है। स्थानीय पुलिस ने मर्ग कायम करने के बाद जांच शुरू कर दी है।


DeshGaon
भोपाल Updated On :
farmer-suicide-ratibad

भोपाल। जिले के रातीबड़ के रसूलिया भानपुर में सोमवार सुबह किसान शंभूनाथ कुशवाह (62 वर्ष) ने अपने घर से पचास मीटर की दूर पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिसके कारण फ‍िलहाल खुदकुशी करने का कारण साफ नहीं हो सका है। स्थानीय पुलिस ने मर्ग कायम करने के बाद जांच शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि किसान ने गुजरात व मुंबई की चिटफंड कंपनियों में काफी निवेश किया था। शिकायत होने के बाद कंपनियों के खिलाफ प्रवर्तनलय निदेशालय की जांच चल रही है। इससे किसान का काफी पैसा कंपनियों में फंस गया था।

रातीबड़ थाने के जांच अधिकारी मोहनलाल के अनुसार मृतक शंभूनाथ का रातीबड़ में नहर के पास जमीन है, जिस पर वह खेती करता था। इसके अलावा वह चिटफंड कंपनियों में निवेश किया करता था। उसने अपने साथ-साथ कुछ परिचितों के भी पैसे कपंनियों में निवेश किए थे।

आरबीआई के निर्देश के बाद इन कंपनियों के खिलाफ ईडी ने जांच शुरू की। तब तक कंपनियों ने ऐसे निवेशकों के भुगतान रोक दिए थे। इसके कारण वह तनाव में था। शुरुआती जांच में तो यही कारण सामने आ रहा है। परिजनों के बयान लेने के बाद स्थिति और स्‍पष्‍ट होगी।



Related