कोरोना कालः थाने हो रहे सैनेटाइज़, जवानों का जांचा जा रहा तापमान, एसपी ने थानों पर दीं स्टीम मशीनें


वहीं थाना प्रभारी भी अपना तापमान जांचने के बाद ही अपने ऑफिस में प्रवेश कर रहे है। शुक्रवार को यहां जब  दो पुलिसकर्मियों का तापमान ज्यादा मिला तो उन्हें तुरंत अस्पताल भेज उपचार भी कराया गया।


DeshGaon
इन्दौर Published On :

इंदौर। कोरोना के बढ़ते मरीज़ों के बीच कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिये पुलिस का काम महत्वपूर्ण है। ऐसे में पुलिस की ज़िम्मेदारी दोहरी हो जाती है। पहले तो उन्हें अपना काम करना है और फिर खुद को और परिवार को भी इस संक्रमण से बचाना है।

ऐसे में इंदौर के थानों पर भी विशेष व्यवस्थाएं की गई है वहीं अधिकारियों के द्वारा थाने में आने वाले सभी कर्मचारियों और दूसरे लोगों  सेनीटाइज कर उनके शरीर का तापमान भी लगातार जांचा जा रहा है। इस बीच पुलिसकर्मियों को भाप की मशीन भी उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि वे अपने फेफड़ों को संक्रमण से बचा सकें।

पुलिसकर्मियों की सुरक्षा और संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिये  वरिष्ठ अधिकारियों ने थानों में पूरी व्यवस्थाएं करने के लिये कहा है।  छत्रीपुरा थाना प्रभारी पवन सिंघल बताते हैं कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रोजाना रोलकाल के बाद पुलिसकर्मियों को सैनिटाइज किया जा रहा है वहीं ड्यूटी पर आते समय उनका तापमान भी रोजाना जांचा जा रहा है ताकि कोई अस्वस्थ हो तो उसे तुरंत उपचार दिया जा सके वहीं आमजन को भी ज़रूरी होने पर ही थाने में अंदर प्रवेश दीया जा रहा है ताकि पुलिसकर्मी स्वस्थ होकर अपनी ड्यूटी को अंजाम दे सकें।

वहीं थाना प्रभारी भी अपना तापमान जांचने के बाद ही अपने ऑफिस में प्रवेश कर रहे है। शुक्रवार को यहां जब  दो पुलिसकर्मियों का तापमान ज्यादा मिला तो उन्हें तुरंत अस्पताल भेज उपचार भी कराया गया।

वहीं इंदौर जिले के पश्चिम क्षेत्र के एसपी महेश चंद्र जैन ने कोरोना संक्रमण  सभी पुलिस अधिकारियों के कार्यलयों से लेकर थानों में एक-एक स्टीम मशीन को उपलब्ध करवाई है ताकि पुलिस कर्मचारी अपने कार्यलय में थाने में ही ड्यूटी के समय दिन में दो बार स्टीम लेकर अपने आप को कोरोना के संकम्रण से सुरक्षित रख सकें।

 



Related