दमोह। उप चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी वैभव सिंह लोधी लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं। चुनाव चिन्ह को लेकर अपने तर्कों और राजनीति पर दिए गए अपने बयानों को लेकर उनकी चर्चा हर ओर हो रही है।
हालांकि अब अपने बयानों को लेकर वे मुश्किल में पड़ सकते हैं। उनके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शिकायत दर्ज कराई है और उन पर कानूनी कार्रवाई करने तथा उनका पर्चा निरस्त करने की मांग की है।
अपने बयानों के लिए खासी सुर्खियां हांसिल कर चुके वैभव सिंह ने अपने ही लोधी समाज के कुछ नेताओं के खिलाफ एक बयान दिया जिसके बाद अबे मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। वेब मीडिया से किसी घटना के बारे में बात कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में कुछ महिलाओं को पीटा गया लेकिन न तो वहां के लोधी समाज से आने वाले विधायक न ही दमोह के लोधी समाज से आने वाले विधायक और इसी समाज से आने वाले सांसद ने भी इस बारे में कोई बात नहीं की।
निर्दलीय प्रत्याशी वैभव सिंह ने इन नेताओं के लिए नपुंसक जैसे शब्द तक का प्रयोग किया। इसके अलावा अपने इस बयान में वैभव सिंह ने इन जनप्रतिनिधियों पर जातिगत टिप्पणी भी की।
जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने उनके खिलाफ अब मोर्चा खोल दिया है। इन नेताओं ने रिटर्निंग अधिकारी से वैभव सिंह को लेकर शिकायत की और कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। उनकी उम्मीदवारी को रद्द करने के लिए भी नेताओं ने ज्ञापन दिया है।
शिकायत दर्ज कराने के लिए सांसद प्रतिनिधि डॉ आलोक गोस्वामी, रूपेश सेन, मोंटी रैकवार सहित अन्य भाजपाई शिकायत दर्ज कराने के दौरान मौजूद रहे।