इंदौर। कोरोना संक्रमण से जूझ रहे इंदौर जिले की मुश्किलें कम होती नज़र नहीं आ रही हैं। गुरुवार को यहां एक बार फिर छह सौ से अधिक मरीज़ मिले हैं। इस बार संक्रमितों की संख्या इस दूसरी कड़ी में अब तक मिली संख्या से कहीं ज्यादा है। गुरुवार को 682 नए संक्रमित मिले हैं।
इंदौर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब 70991 हो चुकी है। वहीं इस दूसरी लहर के बाद ही करीब 4576 सक्रिय मरीज़ हैं। वहीं अब तक 965 लोगों की मौत संक्रमण के कारण हो चुकी है।
यह हाल तब है जब होली के दौरान इंदौर में लगभग सन्नाटा रहा और प्रशासन कोरोना नियम न मानने पर सख्ती से पेश आ रहा है। ऐसे में अब प्रशासन की नज़र में वैक्सीनेशन ही सबसे ठोस उपाय नज़र आ रहा है। जिसके लिए तैयारियां तेज़ की जा रही हैं।
कलेक्टर मनीष सिंह ने इन्दौर शहर में 2 से 4 अप्रैल तक “वैक्सीनेशन महोत्सव” आयोजित किये जाने के निर्देश दिये हैं। कोविड वैक्सीनेशन अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिये कलेक्टर द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144 के तहत आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये हैं।
जारी आदेशानुसार शहर में अगले तीन दिवस अर्थात दिनांक 2, 3 एवं 4 अप्रैल को “वैक्सीनेशन महोत्सव” के रूप में मनाया जायेगा। रंगपंचमी के दिन वैक्सीनेशन के कैम्प निजी अस्पतालों द्वारा लगाए जा सकेंगे तथा इस हेतु आवागमन किये जाने पर प्रतिबंध नहीं रहेगा।
2 अप्रैल को रंगपंचमी के दिन नगर निगम इन्दौर सीमा क्षेत्र के सभी शासकीय वैक्सीनेशन सेंटर्स खुले रहेंगे तथा इस हेतु वैक्सीन कार्य में संलग्न सभी एएनएम/शासकीय वैक्सीनेटर को शहर में अवकाश के दिन सेवा देने के सम्मान में 150 रूपये की सम्मान राशि रेडक्रास से दी जायेगी।