दमोह। गर्मी के मौसम में तापमान अचानक बढ़ा है। ऐसे में किसानों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। बीते मंगलवार के दिन हटा ब्लॉक के कई गांवों में फसलों में आग लगने की घटनाएं सामने आईं हैं जिसमें गेहूं की फसलें जलकर खाक हो गईं।
चोरईया गांव में किसान प्रताप आदिवासी के खलिहान में अचानक भड़की आग से करीब 5 एकड़ में तैयार गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई।
वहीं यहां रखा थ्रेसर भी आग की चपेट में आ गया। मौके पर दमकल की कोई गाड़ी नही पहुंची और पूरा खलिहान जलने के बाद ही आग कम हुई।
इसी प्रकार टिकरिया पंडाझिर गांव में दोपहर खेतों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते यह आग फैल गई और करीब 30 एकड़ में लगी गेहूं की फसल आग की चपेट में आ गई।
किसानों ने बोरबेल से पानी डालकर आग पर किसी तरफ काबू पाया। आग में बड़े पैमाने पर नुकसान की आशंका जताई जा रही है। किसानों को अब सर्वे और शासन से मदद का इंतजार है।