इंदौर। जिले में कोरोना संक्रमण का फैलाव जारी है। शनिवार रात को जारी स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में इंदौर में 603 नए संक्रमित मिले हैं। बड़ी बात यह है कि रिपोर्ट में बताया गया है कि शनिवार को 4189 लोगों की जांच की गई थी। ऐसे में जिले में संक्रमण की दर बढ़ रही है। जिले में फिलहाल 3123 कोरोना संक्रमितों का इलाज जारी है। शनिवार को 313 लोग ठीक हुए हैं।
देखिये रिपोर्ट…
इसके अलावा प्रदेश स्तर पर जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को 2142 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं और इस दौरान दस लोगों की संक्रमण के कारण मौत भी हुई है। संक्रमण से प्रभावित जिलों में सबसे उपर इंदौर और भोपाल बने हुए हैं। इसके अलावा जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर, रतलाम, बैतूल, खऱगोन, रीवा, विदिशा, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, गुना सिवनी, शाजापुर, देवास, शहडोल, कटनी, खंडवा आदि बहुत से दूसरे शहरों में में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है। प्रदेश में संक्रमण 8 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है।
नोवल कोरोना वायरस #COVID19
मीडिया बुलेटिन 27 मार्च 2021*शाम 6 बजे तक अद्यतन*@mp_iec#MPFightsCorona#JansamparkMP pic.twitter.com/tDuLKBbbnO
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) March 27, 2021
इसके अलावा भोपाल में भी हालात तेजी से बदल रहे हैं। यहां भी रोजाना संक्रमण के मरीज़ बढ़ रहे हैं। यहां संक्रमितों की संख्या को नियंत्रण में रखने के लिए कंटेन्मेंट ज़ोन बनाए गए हैं। भोपाल कलेक्टर अविनाश लावनिया ने फिलहाल बीस ऐसे ज़ोन बनाए हैं। इनके लिए खास दिशा निर्देश जारी किये गए हैं।
भोपाल जिले के 20 इलाके और घर कंटेनमेंट जोन घोषित, यहां पर रहनेवाले होंगे होम क्वारंटाइन#JansamparkMP#Unite2FightCorona pic.twitter.com/CXyq3ChZIm
— PRO JS Bhopal (@probhopal) March 27, 2021
इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की। इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ड़. प्रभुराम चौधरी भी शामिल हुए। इसके अलावा कई संबंधित विभागों के अधिकारी इस बैठक में शामिल थे।
मंत्रालय में मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj प्रदेश में #COVID19 की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री @DrPRChoudhary भी उपस्थित हैं#JansamparkMP @mp_iec pic.twitter.com/etjUj57IJb
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) March 27, 2021
कोरोना की इन परिस्थितियों में अस्पतालों में असुविधाओं का खतरा बना हुआ है। प्रदेश सरकार भी इसे लेकर सोच रही है। इस बारे में मुख्यमंत्री ने निर्णय लिया है कि कोरोना का इलाज अनुबंधित अस्पतालों में निशुल्क किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अस्पतालों में सुविधाओं की उपलब्धता पर भी अधिकारियों से जानकारी ली है।
सीएम श्री @ChouhanShivraj ने कोरोना की स्थिति व व्यवस्थाओं की समीक्षा की।सीएम ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के प्रकरण लगातार बढ़ रहे हैं,परंतु घबराने की ज़रूरत नहीं है।सभी जिलों में निःशुल्क टेस्टिंग,इलाज एवं बेड्स की पर्याप्त उपलब्धता है।#मेरी_सुरक्षा_मेरा_मास्क#MPFightsCorona pic.twitter.com/7ledBjt4Qq
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) March 27, 2021