असंगठित कामगार कांग्रेस ने थाली-ताली बजाकर मनाई सनक दिवस


असंगठित कामगार कांग्रेस ने कहा कि कोरोना लॉकडाउन का केंद्र सरकार ने तुगलकी फरमान जारी कर कोरोना के रोकथाम के लिए ताली-थाली बजवाई थी। उसी परिप्रेक्ष्य में कामगार कांग्रेस सनक दिवस मना रही है।


ब्रजेश शर्मा ब्रजेश शर्मा
नरसिंहपुर Published On :
kamgar-congress

नरसिंहपुर। असंगठित कामगार कांग्रेस ने शहर के पुराने बस स्टैंड के पास थाली और ताली बजाई।

उन्होंने कहा कि कोरोना लॉकडाउन का केंद्र सरकार ने तुगलकी फरमान जारी कर कोरोना के रोकथाम के लिए ताली-थाली बजवाई थी। उसी परिप्रेक्ष्य में कामगार कांग्रेस सनक दिवस मना रही है।

संगठन के नेताओं ने कहा कि कोरोना काल में 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा की गई थी जो अब तक जरूरतमंद लोगों तक नहीं पहुंच सकी है।

संगठन ने बीते वर्ष 24 मार्च से लोगों को झेलनी पड़ रही परेशानियों का जिक्र किया। रोजगार छिन गए, मजदूरों को भूखे पेट रहना पड़ा और इसी वजह से यह सनक दिवस मनाया जा रहा है कि एक व्यक्ति की सनक का खामियाजा पूरे देश को भुगतना पड़ रहा है।

इस मौके पर संगठन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गौरव रैकवार, जिलाध्यक्ष हरिकिशन रौतिया, जिला महासचिव दानिश कुरैशी, नगर अध्यक्ष विवेक नौरिया, कांग्रेस कार्यकर्ता नरेन्द्र अवस्थी, बबलू कहार, कैलाश नौरिया व मन्नू महाराज आदि मौजूद रहे।