इंदौरः कोरोना की दूसरी लहर तेज, कड़े होंगे प्रतिबंध पर नहीं लगेगा टोटल लॉकडाउन- कलेक्टर


इंदौर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि हमें कुछ और प्रतिबंध लगाने होंगे ताकि लोगों की बेवजह भीड़ न लगे, लेकिन हम टोटल लॉकडाउन या औद्योगिक इकाइयों को बंद करने जैसे कदम नहीं उठाएंगे।


DeshGaon
इन्दौर Updated On :
manish-singh-indore

इंदौर। इंदौर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया है कि कोरोना तेजी से बढ़ रहा है और कोरोना का नया संक्रमण ज्यादा तेजी से फैल रहा है।

मनीष सिंह ने कहा कि हमारे पास अभी की स्थिति में अस्पतालों में पर्याप्त बिस्तर खाली हैं, लेकिन अभी पास के जिलों से मरीज आना शुरू नहीं हुए हैं। फिर भी अभी टोटल लॉकडाउन लगाने जैसी हालत नहीं है, लेकिन हमें कुछ प्रतिबंध और लगाने होंगे।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि त्योहारों पर लोग घरों में ही रहें। आजकल मंदिरों में ज्यादा भीड़ हो रही है और इस पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है।

कलेक्टर मनीष सिंह ने आगे बताया कि अभी हमारे पास 4700 बेड उपलब्ध हैं, जिसमें करीब 1600 मरीज उपचार करवा रहे हैं। होम आइसोलेशन में करीब 1800 मरीज है। इनमें से रोजाना 30 से 50 मरीज अस्पतालों में जा रहे हैं।

इन मरीजों को लेकर डिस्चार्ज पॉलिसी भी बनी हुई है, ताकि दूसरे मरीजों के लिए जगह बनती रहे, लेकिन हमें कुछ और प्रतिबंध लगाने होंगे। ताकि लोगों की बेवजह भीड़ न लगे, लेकिन हम टोटल लॉकडाउन या औद्योगिक इकाइयों को बंद करने जैसे कदम नहीं उठाएंगे।

उन्होंने कहा कि हम लगातार लोगों को जागरुक कर रहे हैं। मास्क सही ढंग से नहीं पहनने वालों के चालान भी बन रहे हैं। लोगों को अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा तभी इस बीमारी को हरा सकेंगे।

इंदौर जिले में 244 और शहर में 150 से अधिक जगह पर टीकाकरण हो रहा है। हमारी क्षमता 50 हजार डोज रोजाना की है। हम लोगों से अपील करेंगे कि वे टीका लगवा लें। पहला डोज लगाने के 15 दिनों में ही एंटीबॉडी बनना शुरू हो जाती है।

इस मौके पर मौजूद इंदौर डीआईजी मनीष कपूरिया ने कहा कि अभी जागरूकता लाने की जरूरत है। अभी जागरूक होने पर बीते साल जैसे हालात नहीं बनेंगे। हर नागरिक को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा। अभी का समय काफी महत्वपूर्ण है।



Related