क्राइम ब्रांच और मदनमहल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हवाला के 20 लाख के साथ युवती गिरफ्तार


जबलपुर के मदनमहल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन के बाहर क्राइम ब्रांच और मदनमहल थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हवाला के 20 लाख रुपये लेकर मुंबई एक युवती को गिरफ्तार किया है।


ब्रजेश शर्मा ब्रजेश शर्मा
जबलपुर Published On :
jabalpur-hawala-case

जबलपुर। जबलपुर के मदनमहल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन के बाहर क्राइम ब्रांच और मदनमहल थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हवाला के 20 लाख रुपये लेकर मुंबई एक युवती को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक, हवाला का यह पैसा चर्चित हवाला कारोबारी पंजू गोस्वामी के भतीजे बाबू गोस्वामी का बताया जा रहा है। बाबू गोस्वामी की करमचंद चौक पर मोबाइल एसेसरीज की दुकान है।

मदनमहल पुलिस ने हवाला की रकम जब्त कर इसकी सूचना आयकर विभाग को दे दी, जिसके बाद आयकर विभाग की टीम भी मौके पर पूछताछ करने पहुंची।

क्राइम ब्रांच को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि नंदनी केशरवानी (20 वर्ष) निवासी शीतला माई सरकारी कुआं घमापुर नामक युवती बुधवार को बैग में हवाला के 20 लाख रुपये लेकर मुंबई जाने वाली है।

मुखबिर की जानकारी के बाद क्राइम ब्रांच और मदनमहल पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नंदनी केशरवानी को बुधवार शाम 6.15 बजे मदनमहल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन के बाहर से पकड़ लिया।

उसके पिट्‌ठू बैग की तलाशी लिए जाने पर उसमें दो-दो हजार की चार गड्‌डियां और 500-500 की 24 गड्‌डियां बरामद की गईं, जिसे जब्त कर लिया गया।

hawala-karobar
नंदनी के पास से जब्त 2000 व 500 रुपये की गड्डियां।

उसके पास से जनता एक्सप्रेस के कोच नंबर चार में 35 नंबर सीट का आरक्षण टिकट भी मिला। उसकी ट्रेन दोपहर 3.20 थी, जो छूट गई। रास्ते के खर्च के तौर पर 800 रुपये और उसका मोबाइल भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

बता दें कि बाबू को भी मदनमहल पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे हुई प्रारंभिक पूछताछ में उसने जानकारी दी है कि मुंबई में सिटी सेंटर मार्केट से मोबाइल एसेसरीज का कारोबार होता है। यहां कई दुकानदारों का ये पैसा कलेक्ट कर वह भेज रहा था।

टैक्स बचाने के लिए वह हवाला के जरिये नकद भुगतान करता है। इसके पूर्व भी चार बार मुस्कान पैसे लेकर मुंबई जा चुकी है।

क्राइम ब्रांच और मदनमहल थाने की इस संयुक्त कार्रवाई में एएसआई धनंजय सिंह, विजय शुक्ला, प्रधान आरक्षक बृजेंद्र कसाना, दीपक तिवारी, ब्रम्हप्रकाश मिश्रा व आरक्षक बीरबल की खास भूमिका रही।



Related