धार। तेंदुए के हमले लगातार बढ़ने से आदिवासी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भय का माहौल है जिसके कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं, आए दिन तेंदुए के हमले से कहीं ना कहीं लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
क्षेत्र के घने जंगलों में लगातार जंगली जानवरों द्वारा ग्रामीणों पर हमले हो रहे है। कदवाल ग्राम गंधवानी से महज 16 किलोमीटर की दूरी पर है, जो वन विभाग के बाग रेंज में आता है।
गंधवानी थाना अंतर्गत ग्राम कदवाल के रहने वाले ग्रामीण राय सिंह पिता जुवान सिंह पर तेंदुए ने हमला बोल दिया जिसके कारण युवक का चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।
युवक को जैसे-तैसे गंधवानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उसके प्राथमिक उपचार के बाद उसे धार जिला चिकित्सालय रेफर किया गया था। जिला चिकित्सालाय पहुंचने के कुछ के चंद घंटे बाद ही युवक की मौत हो गई।
प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक, मृत युवक के परिजनों को राज्य शासन की योजना अनुसार चार लाख रुपयों की राशि स्वीकृत कर प्रदान की जाएगी।
ग्रामीणों के मुताबिक, युवक मवेशी चराने गया हुआ था कि तेंदुए ने अपना शिकार बना लिया जिसके चीख-पुकार की आवाज आने के बाद कुछ लोग दौड़े तो तेंदुआ युवक को घायल कर जंगल की ओर भाग निकला।
जैसे ही घटना की जानकारी अधिकारियों को लगी तत्काल पुलिस एवं वन विभाग की टीम मौके की ओर रवाना हुई। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि उनकी टीम जंगल में जाकर जांच कर रही है कि आखिर कौन से जंगली जानवर ने हमला किया है। साथ ही जंगल में नहीं जाने को लेकर ग्रामीणों को हिदायत दी गई है।
जो भी जंगली जानवर होगा उसे पकड़ने के लिए पिंजरे लगाये जायेंगे। अभी स्पष्ट नहीं हो रहा है कि तेंदुए का हमला है या लकड़बग्घे ने हमला किया है। इनके पंजों के निशान के आधार पर ही पता चल पायेगा कि हमला करने वाला जानवर कौन था।
शासन की तरफ से जो राशि आयेगी, उन्हें दी जाएगी। जल्दी से टीम बनाकर तेंदुए को पकड़ेंगे।
– संतोष कुमार रणछोर, एसडीओ, वन विभाग
तेंदुए को पकड़ने के लिए टीम बनाई है व पिंजरों की संख्या बढ़ाकर जल्दी से जल्दी तेंदुए को पकड़ा जाएगा।
– अक्षय राठौर, डीएफओ, धार