जबलपुर। सिहोरा में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के आने के पहले ही उनके समर्थकों ने बखेड़ा खड़ा कर दिया।
कृषि उपज मंडी सिहोरा में किसान पंचायत को संबोधित करने पहुंच रहे टिकैत के आने के पहले कार्यक्रम में आने वाले लोगों ने ट्रैक्टरों को बहोरीबंद के पूर्व विधायक की जमीन पर जबरन पार्क करना चाहा जिस पर विवाद हो गया।
एसडीओपी सिहोरा श्रुतकीर्ति सोमवंशी के अनुसार पूर्व विधायक प्रभात पांडे की निजी जमीन पर कुछ लोग ट्रैक्टर की पार्किग करने पर अड़े थे।
पोस्टर फाड़ने पर भी विवाद –
ट्रैक्टर की पार्किंग को लेकर तो बखेड़ा रहा ही इसके अलावा कुछ समर्थकों का कहना था कि उनके यूनियन के पोस्टर फाड़ दिए गए हैं।
मामला तूल पकड़ता देखकर एसडीओपी सिहोरा ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया। किसान यूनियन का आरोप था कि भाजपा ने पोस्टर फड़वाए हैं।
एसडीओपी ने कहा कि अगर पोस्टर फाड़े जाने की घटना हुई है तो किसान यूनियन से जुड़े लोगों के आवेदन आएंगे तो मामले की जांच कराई जाएगी।
यहां कृषि उपज मंडी में किसान महापंचायत के लिए भी प्रशासन ने एहतियात के तौर पर व्यापक बंदोबस्त किए थे।
सिहोरा, खितौला, मझौली, मझगंवा, गोसलपुर थाने से अतिरिक्त पुलिस बल भी बुलवाया गया था।