जबलपुर। मंदिर दर्शन करने जा रही 80 वर्षीय वृद्ध महिला से ठगी करके तकरीबन डेढ़ लाख के सोने के जेवर लेकर चंपत होने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने 36 घंटे के अंदर धर दबोचा है।
जानकारी के मुताबिक, थाना लॉर्डगंज में 13 मार्च को कोतवाली थाना क्षेत्र के निवाड़गंज गल्ला बाजार निवासी 80 वर्षीया शकुंतला खंडेलवाल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि दो युवकों ने यह कहते हुये कि माता जी आपसे लक्ष्मी जी रूठी हुई हैं, इसलिए जेवर को थैले में रखवाकर वह थैला अपनी चिकनी-चुपड़ी बातों से फुसलाकर ले लिया। वह जैसे ही मंदिर में दर्शन करने गईं, ये आरोपी मौका मिलते ही वहां से जेवर भरा थैला लेकर रफूचक्कर हो गए।
जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि तीन संदेही तीन पत्ती चौक के पास खड़े हैं, जिसके बाद तत्काल घेराबंदी करते हुये तीनों को पकड़ा गया, जिन्होंने नाम-पता पूछने पर अपने नाम सलमान उम्र 25 वर्ष, शहजाद उम्र 22 वर्ष एवं अशरफ उम्र 19 वर्ष निवासी खदरा रूपपुर बड़ी पकरिया निराला नगर थाना हंसनगंज जिला लखनऊ (उत्तर प्रदेश) बताया।
आरोपियों के कब्जे से डेढ़ तोले की एक सोने की चेन, 13 ग्राम वजन की दो सोने की चूड़ियां व 6 ग्राम वजनी दो सोने की अंगूठियां बरामद की गई हैं, जिनकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है।
लॉर्डगंज पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 व 34 के तहत मामला दर्ज किया है।
आरोपियों को सरगर्मी से तलाश कर 36 घंटे के अंदर पकड़ने एवं पूछताछ कर जेवरों की बरामदगी में थाना प्रभारी लॉर्डगंज मधुर कुमार पटेरिया, उप निरीक्षक अनिल मिश्रा, प्रमोद सिंह, सउनि जालम सिंह, प्रधान आरक्षक प्रशांत सोलंकी, आरक्षक मनीष ठाकुर एवं क्राइम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक मृदुलेश शर्मा, विजय शुक्ला, धनंजय सिंह, प्रधान आरक्षक बृजेन्द्र सिंह कसाना, दीपक तिवारी व अजय जैन की सराहनीय भूमिका रही।