इंदौरः पुलिस ने अवैध पिस्टल सहित चार आरोपियों को किया गिरफ्तार


इंदौर की पलासिया पुलिस ने अवैध हथियार खरीद-फरोख्त करने वाले चार आरोपियों को अपनी गिरफ्त में लिया है। पकड़े गए आरोपियों से तीन देसी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।


DeshGaon
वीडियो Published On :
indore-police-arms

इंदौर। इंदौर की पलासिया पुलिस ने अवैध हथियार खरीद-फरोख्त करने वाले चार आरोपियों को अपनी गिरफ्त में लिया है। पकड़े गए आरोपियों से तीन देसी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

पलासिया थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक अवैध पिस्टल बेचने की फिराक में है। सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश देकर पकड़े गए युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम प्रदीप यादव बताया जो कि खरगोन का रहने वाला है।

आरोपी से तलाशी में एक पिस्टल बरामद हुई थी। जब प्रदीप से पूछताछ की गई तो और भी लोगों के जुड़े होने की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने आकाश पाल, मनीष पांडे और संजय यादव को गिरफ्तार किया।

पकड़े गए चारों ही आरोपियों से तीन देशी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। सभी छोटे-मोटे व्यवसाय करने वाले मजदूर हैं। पूछताछ में सभी ने शौकिया तौर पर पिस्टल खरीदना बताया है।

पलासिया थाना प्रभारी संजय सिंह बैस ने बताया कि फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है और मामले में बड़े खुलासे की उम्मीद है।



Related