उमरिया। मध्यप्रदेश की आदिम जाति कल्याण व जनजातीय कार्य विभाग की मंत्री मीना सिंह के भाई राजेंद्र सिंह उर्फ रज्जन सिंह पर महिला से छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है।
उमरिया जिले के नौरोजाबाद पुलिस थाना के बेलसरा गांव के कन्या छात्रावास की अधीक्षिका ने मंत्री के भाई पर छेड़खानी का आरोप लगाया है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी राजेंद्र सिंह उर्फ रज्जन ने छात्रावास का गेट खोलकर जबरन अंदर घुसकर फरियादी छात्रावास अधीक्षक के साथ अभद्रता करते हुए धमकी दी। बुरी नीयत से हाथ पकड़कर चौराहे पर निर्वस्त्र करने की धमकी भी दी थी।
उमरिया एसपी द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम गठित की गई, जिसके बाद आरोपी रज्जन सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
इसके साथ ही जिले में राजनीति भी शुरू हो गई है। युवा कांग्रेस ने इस मामले को लेकर शनिवार को धरना-प्रदर्शन किया और ज्ञापन भी सौंपा।
जिले के बेलसरा छात्रावास में महिला अधिकारियों के साथ की गई छेड़खानी, अभद्रता और मारपीट के विरोध में युवा कांग्रेस ने गांधी चौक में धरना-प्रदर्शन कर महामहिम राज्य के नाम का ज्ञापन थाना प्रभारी राकेश उईके को सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि इस मामले को दबाने का प्रयास किया गया। जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष विजेंदर सिंह ने कहा कि जिले मे लगातार बच्चियों के साथ दुष्कर्म हो रहा है।