– संभागीय उड़नदस्ता इंदौर एवं धार जिला आबकारी अमले की संयुक्त कार्यवाही।
धार। इंदौर संभाग के आबकारी उड़नदस्ता उपायुक्त संजय तिवारी के निर्देशन में लगातार अवैध शराब को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत ही गुरुवार को भी विशेष अभियान चलाकर महू व पीथमपुर क्षेत्र के आबकारी अमले के संयुक्त अभियान में तीन लाख से ज्यादा की अवैध शराब जब्त की गई है।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महू व पीथमपुर आबकारी उड़नदस्ता की संयुक्त टीम ने ग्राम जूनी छाल थाना धरमपुरी जिला धार में आरोपी गोविंद पिता बाल्या के मकान पर छापेमारी की।
इस छापेमारी में आबकारी अमले को 42 पेटी गोआ व्हिस्की, 11 पेटी लीमाउंट कैन बीयर व तीन पेटी लीमाउंट कांच बोतल बीयर बरामद हुए जिनकी अनुमानित कीमत तीन लाख रुपये से ज्यादा है।
उक्त अवैध शराब व बीयर को आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) व (2) के तहत जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया है।
इस छापेमारी कार्यवाही मे आबकारी उप निरीक्षक विवेक मिश्रा, आकाश निकम, मनीष राठौर एवं रोहित मुकाती, मुख्य आरक्षक यशवंत चौधरी, राजेंद्र भदौरिया, नारायण जमरा एवं आरक्षक अनिल रघुवंशी, जफर अली, श्याम सुन्दर गुप्ता, अल्प सिंह, ओमप्रकाश राठौर, सावन सिसौदिया, अजय चंद्रवाल, शोभाराम बघेल व राजेंद्र यादव शामिल रहे।