अवैध शराब के खिलाफ फरवरी माह में अच्छा काम करने वाले जिलों में धार भी शामिल


मुख्यमंत्री चौहान ने मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंस के प्रथम सत्र में जिलों के कलेक्टर्स, पुलिस अधीक्षकों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर राज्य शासन द्वारा प्रारंभ किये गये विभिन्न अभियानों और विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :
dhar-conference

– मुख्यमंत्री चौहान ने की मासिक कलेक्टर-कमिश्नर्स कॉन्फ्रेंस।

धार। कहा जाता है कि अच्छी कानून व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। चिन्हित अपराधों में अपराधियों को सख्त से सख्त और जल्द से जल्द सजा दिलवायी जाये। पुलिस द्वारा ऐसे मामलों की सतत समीक्षा की जाये। मासिक समीक्षा के साथ ही योजनाओं के अमल और कानून-व्यवस्था की स्थिति की साप्ताहिक समीक्षा भी की जाए।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को मासिक कलेक्टर-कमिश्नर्स कॉन्फ्रेंस में निर्देश दिए कि प्रशासनिक अधिकारी आम-जन की पूरी चिंता करें, यह हमारा मंत्र होना चाहिए। इसलिए ही हम शासन-प्रशासन में हैं।

कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी गई कि प्रदेश में रबी सीजन के लिए उपार्जन संबंधी आवश्यक तैयारियां पूरी हो गई हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश में हुए निर्बाध धान उपार्जन कार्य की प्रशंसा की और अन्य फसलों के उपार्जन के लिए भी ऐसी ही व्यवस्थित कार्य-शैली अपनाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री चौहान ने मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंस के प्रथम सत्र में जिलों के कलेक्टर्स, पुलिस अधीक्षकों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर राज्य शासन द्वारा प्रारंभ किये गये विभिन्न अभियानों और विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।

जिला मुख्यालय स्थित वीसी कक्ष में कलेक्टर आलोक कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, सीईओ जिला पंचायत आशीष वशिष्ठ सहित संबंधित विभाग के जिला अधिकारी मौजूद थे।

कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि इंदौर, बुरहानपुर, जबलपुर, बैतूल और छिंदवाड़ा को अवैध शराब के कारोबार के विरुद्ध फरवरी माह में श्रेष्ठ कार्य करने वाले जिलों में शामिल किया गया है।

मुख्यमंत्री चौहान ने इन जिलों में किए गए श्रेष्ठ कार्य के लिए बधाई दी। इसी तरह अच्छा कार्य करने वाले अन्य जिलों में दमोह, धार, सतना, ग्वालियर, दतिया, नीमच, रतलाम, कटनी और टीकमगढ़ शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने जिलों में पेड़ लगाने की अपील की। उन्होंने हर शहर और कस्बे में एक स्थान तय कर रोज एक पेड़ लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि मैं खुद प्रतिदिन पौधा लगा रहा हूं। यह पर्यावरण रक्षा और मानव अस्तित्व के लिए आवश्यक है।

सीएम चौहान ने बेटियों के अपहरण की रोकथाम के लिए पुख्ता कदम, वीडियो कॉन्फ्रेंस है सुशासन का अस्त्र, माफिया पर हुई प्रभावी कार्रवाई, भू-माफिया सहित किसी माफिया को न छोड़ें, चिटफंड कंपनियों पर शिकंजा, अवैध शराब के कारोबार पर नियंत्रण, रेत परिवहन पर नजर, मिलावट और अवैध शराब विक्रय, चिन्हित अपराधों के अपराधियों को सबक सिखायें, जिलों में हरियाली बढ़ायें, उपार्जन और राशन वितरण में गड़बड़ियां न हों, उपार्जन कार्य: अन्न का एक-एक दाना खरीदेंगे, धान उपार्जन एक उपलब्धि रही आदि विषयों पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।



Related