इंदौरः दो स्थानों पर आगजनी की घटना, लाखों का सामान जल कर हुआ खाक


इंदौर में दो अलग-अलग स्थानों पर लगी आग में लाखों रुपये का माल जलकर ख़ाक हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक, दोनों स्थानों पर शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आई है।


DeshGaon
इन्दौर Updated On :
indore-fire-incident

इंदौर। सोमवार की रात इंदौर में दो अलग-अलग स्थानों पर लगी आग में लाखों रुपये का माल जलकर ख़ाक हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक, दोनों स्थानों पर शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आई है।

आगजनी की पहली घटना आरएनटी मार्ग की है, जहां चेतक सेंटर की पांचवी मंजिल पर स्थित एक टेलीकॉम ऑफ़िस में आग लग गई। ये ऑफिस किसी किशोर गुराड़िया का बताया जा रहा है।

ऑफिस में लगी आग को बढ़ता देख बिल्डिंग के सुरक्षा गार्ड ने सूचना फायर पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही तुकोगंज पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की चार टीमों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग इमारत की ऊपरी मंजिल में लगने के कारण फायर पुलिस की टीम को कड़ी मशक्कत करना पड़ी।

इतना ही नहीं बिल्डिंग के पीछे की तरफ से होटल श्रीमाया के आधुनिक यंत्रों के जरिये भी पानी फेंका गया, तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया जा सका।

तुकोगंज थाना प्रभारी कमलेश शर्मा ने बताया कि आगजनी की घटना चेतक सेंटर के पीछे ऊपरी मंजिल के ऑफिस में लगी जिसके कारण आग को बुझाने में अधिक मेहनत लगी।

आगजनी की दूसरी घटना छावनी स्थित संयोगितागंज अनाज मंडी की है, जहां बारदान के एक गोदाम में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली की गोदाम से धुंआ दिखने लगा।

इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।

आगजनी की दोनों घटनाओं में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई और दोनों ही घटनाओं में लाखों रुपये के नुकसान की बात सामने आई है।



Related