भोपाल। रेल यात्रियों की सुविधाओं एवं मांग को ध्यान में रखते हुए सरकार ने कुछ स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। भारतीय रेलवे द्वारा फेस्टिवल सीजन के लिए चलाई जा रहीं इन स्पेशल ट्रेनों में से कुछ ट्रेनें भोपाल में हाल्ट लेकर जाएंगी।
इनका किराया 30 फीसदी तक ज्यादा होगा। इन ट्रेनों को पूजा स्पेशल के नाम से चलाया जा रहा है। फेस्टिव सीजन की शुरुआत के साथ ही लगातार स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही है।
कब-कौन सी स्पेशल ट्रेन –
09321/09322 इंदौर-राजेंद्र नगर-इंदौर:
09321 इंदौर-राजेंद्र नगर साप्ताहिक स्पेशल 24 अक्टूबर से 28 नवंबर तक चलेगी जबकि 09322 राजेंद्र नगर-इंदौर साप्ताहिक स्पेशल का संचालन 26 अक्टूबर से 30 नवंबर तक किया जाएगा।
09313/09314 इंदौर-राजेंद्र नगर-इंदौर:
09313 इंदौर-राजेंद्र नगर ट्रेन का संचालन 21 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच प्रति सोमवार व बुधवार को होगा।
02134/02133 जबलपुर-बांद्रा-जबलपुर:
02134 जबलपुर-बांद्रा साप्ताहिक स्पेशल का संचालन 22 अक्टूबर से 26 नवंबर तक किया जाएगा। जबकि 02133 बांद्रा-जबलपुर का संचालन 24 अक्टूबर से 28 नवंबर तक किया जाएगा।
02720/02719 हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद:
02720 हैदराबाद-जयपुर स्पेशल का संचालन प्रति सोमवार व बुधवार को 21 अक्टूबर से 25 नवंबर तक होगा। 02719 जयपुर-हैदराबाद स्पेशल प्रति बुधवार व शुक्रवार को 23 अक्टूबर से 27 नवंबर तक चलेगी।
इसके साथ ही जन शताब्दी, हमसफर व भोपाल एक्सप्रेस को जर्मनी की लिंक हॉफमैन बोश (एलएचबी) टेक्नोलॉजी के कोच के रैक से चलाया जाएगा। इससे ट्रेनों की औसत स्पीड 110 से बढ़कर 130 किमी प्रति घंटे हो जाएगी। भोपाल एक्सप्रेस के लिए कपूरथला फैक्ट्री से भेजे गए 20 एलएचबी कोच रविवार को मिल गए हैं।