CBSE 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के कार्यक्रम में हुआ बदलाव, बोर्ड ने जारी की संशोधित डेटशीट


केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी CBSE ने कक्षा 10वीं व 12वीं के परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया है, जिसके बारे में उसने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर सूचना दी है।


Manish Kumar Manish Kumar
पढ़ाई-लिखाई Published On :
cbse-date-sheet-change

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी CBSE ने कक्षा 10वीं व 12वीं के परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया है, जिसके बारे में उसने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर सूचना दी है।

इसके साथ ही सीबीएसई ने कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा का संशोधित डेटशीट भी आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी कर दिया है।

नए व संशोधित सीबीएसई डेटशीट के मुताबिक, कक्षा 12वीं की 13 मई को होने वाली भौतिकी परीक्षा स्थगित कर दी गई है, जो अब 8 जून 2021 को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा इतिहास और बैंकिंग परीक्षाओं की तारीखों को भी संशोधित किया गया है।

कक्षा 10 के लिए, सीबीएसई कक्षा 10वीं के विज्ञान और गणित परीक्षा की तिथि में बदलाव करते हुए अब इन्हें क्रमशः 21 मई व 2 जून को आयोजित किया जाएगा।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) ने अपने 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है। ताजा अपडेट के मुताबिक सीबीएसई की 13 मई से 15 मई के बीच परीक्षा नहीं होगी।

सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से 1 जून के बीच आयोजित की जाएंगी। कक्षा 12वीं के बोर्ड परीक्षा में गणित की परीक्षा 31 मई को होगी जो पहले एक जून को होनी थी।

वहीं फिजिक्स (भौतिकी) की परीक्षा जो पहले 13 मई को होनी थी वह अब 8 जून को होगी। इतिहास में भी बदलाव हुआ है जो अब 10 जून को होगा। कक्षा 10वीं के बोर्ड परीक्षा में गणित की परीक्षा अब दो जून होगी। वहीं साइंस की परीक्षा अब 21 मई को होगी।

इससे पहले 31 दिसंबर को शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बोर्ड परीक्षा की तारीख की घोषणा की थी जिसके मुताबिक, 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं चार मई से 10 जून तक होनी थी। अब इसमें बदलाव किया गया है। वहीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जुलाई में जारी होंगे।



Related