शादी में ज्वेलरी-नगदी से भरा बैग उड़ाने वाले 9 साल के बच्चे को पुलिस ने दबोचा, सरगना की तलाश जारी


चोरी की इस वारदात का खुलासा करते हुए कनाड़िया थाना प्रभारी राजीव सिंह भदौरिया ने बताया कि नाबालिग की उम्र करीब 9 वर्ष है और उससे पूछताछ में पता चला है कि एक पूरा गिरोह इस तरह की वारदात को अंजाम देता है।


DeshGaon
इन्दौर Updated On :
indore-marriage-theft

इंदौर। इंदौर के कनाड़िया थाना क्षेत्र में 16 फरवरी को नौ साल के एक बच्चे ने अपने अन्य साथियों की मदद से होटल प्राइड में चल रहे एक शादी समारोह में ज्वेलरी व नोटों से भरा एक बैग उड़ा दिया और मौके से फरार हो गया।

16 फरवरी की रात को ही होटल प्राइड में शादी समारोह आय़ोजित करने वाले चौहान परिवार ने पुलिस थाने में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी। उनकी शिकायत पर ही पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया और छानबीन की तो सीसीटीवी के वीडियो फुटेज में दो नाबालिग बच्चे बैग लेकर जाते हुए दिखाई दिए थे।

बच्चे ने जो बैग उड़ाया था, उसमें 50 हजार रुपये नकद और 10 लाख से ज्यादा की ज्वेलरी रखी हुई थी।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नाबालिग चोर व उससे जुड़े लोगों की तलाश शुरू कर दी, जिसमें उन्हें एक सफलता हाथ लगी और बैग उड़ाने वाला 9 वर्षीय नाबालिग बच्चा उनकी गिरफ्त में आ गया।

जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो जानकारी मिली कि वह अकेला या एक-दो लोग नहीं बल्कि पूरी एक गैंग इस काम में शामिल रहती है और एक गिरोह इस काम को संचालित करता है।

चोरी की इस वारदात का खुलासा करते हुए कनाड़िया थाना प्रभारी राजीव सिंह भदौरिया ने बताया कि नाबालिग की उम्र करीब 9 वर्ष है और उससे पूछताछ में पता चला है कि एक पूरा गिरोह इस तरह की वारदात को अंजाम देता है। अब पुलिस बच्चे द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर गिरोह से जुड़े प्रमुख लोगों की तलाश में जुट गई है।

 



Related