हेरिटेज ट्रेन एक बार फिर शुरू करने के लिए प्रयास तेज, रेलवे को भी हो रहा नुकसान

अरूण सोलंकी अरूण सोलंकी
इन्दौर Published On :
heritege-rail

महू। एक बार फिर पर्यटकों के लिए हेरिटेज ट्रेन शुरू करने के प्रयास शुरू हो गए हैं। यह ट्रेन लंबे समय से बंद है और इसके कारण रेलवे को भी नुकसान हो रहा है। अनुमति मिलते ही इसे शुरू कर दिया जाएगा।

यह बात पश्चिम रेलवे रतलाम के प्रबंधक विनीत गुप्ता ने चर्चा के दौरान कही। गुप्ता ने गुरुवार को डीजल शेड, रेलवे स्टेशन आदि का निरीक्षण किया। विशेष तौर पर हेरिटेज ट्रेन के लिए बनाए जा रहे एसी कोच का।

इस दौरान उन्होंने चर्चा करते हुए कहा विगत एक वर्ष से हेरिटेज रेल का संचालन बंद है। इसकी मांग बारिश के दिनों मे ज्यादा रहती है, लेकिन हमारा प्रयास है कि इस बार इसका संचालन जल्दी शुरू हो। इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा। वहां से अनुमति मिलने के बाद इसे शुरू कर दिया जाएगा।

गुप्ता ने कहा कि इस रेल के टिकट आरक्षण ऑनलाइन होगी। दर अभी तय नहीं हुई है। हेरिटेज के कोच को नई सुविधाओं व आकर्षण के साथ तैयार किया गया है।

मजबूती और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है। हमारी योजना है कि शनिवार व रविवार छोड़कर अन्य दिनों में स्कूल संचालकों से बच्चों को इस ट्रेन में पर्यटन स्थलों पर ले जाने को कहा जाए।

गुप्ता ने कहा कि रेलवे धीरे-धीरे सभी ट्रेनों का संचालन शुरू कर रहा है। महू-इंदौर के बीच डेमू रेल के फेरे बढ़ाने जाएंगे। इसके लिए चर्चा की जाएगी।

इसके बाद उन्होंने महू रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण के लिए किए जा रहे निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया तथा कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।



Related