इंदौर। आगामी नगरीय निकाय चुनावों के लिए इंदौर के मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन बुधवार को जारी कर दिया गया।
जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी की गई अंतिम सूची के अनुसार आगामी नगर निगम चुनावों में 18 लाख 82 हजार 901 मतदाता नगर निकाय चुनाव में वोटिंग कर सकेंगे।
इनमें से 9 लाख 62 हजार 694 पुरूष मतदाता हैं जबकि 9 लाख 20 हजार 82 महिला मतदाता हैं। इस सूची में थर्ड जेंडर के 125 मतदाता भी शामिल हैं।
अंतिम मतदाता सूची के अनुसार वार्ड क्रमांक 79 में सबसे ज्यादा 36 हजार 183 मतदाता हैं, वहीं वार्ड क्रमांक 36 में सबसे कम 13 हजार 715 मतदाता हैं।
सूची के प्रकाशन के पहले जारी किए लिस्ट में से कुछ मतदाताओं के नाम पर आपत्ति जताई गई थी, उन्हें इस अंतिम सूची से हटा दिया गया है।
वहीं, कुछ मतदाता शहर छोड़कर चले गए हैं, तो कुछ नए नाम भी शामिल किए गए हैं। कई युवा आगामी नगरीय निकाय चुनाव में पहली बार मतदान करेंगे।
बीते दिनों ही सरकार व चुनाव आय़ोग ने मध्यप्रदेश हाई कोर्ट में हुई एक मामले की सुनवाई में कहा था कि वह चुनाव कराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।