नरसिंहपुरः चार दिन में दूसरी बार 25 रुपये बढ़े गैस के दाम, कांग्रेस ने प्रदर्शन कर जताया विरोध


घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में फिर हुए इजाफे से बिना सब्सिडी वाला 14.2 किग्रा का एलपीजी सिलेंडर 817 रुपये से बढ़कर 842 रुपये हो गया है।


ब्रजेश शर्मा ब्रजेश शर्मा
नरसिंहपुर Published On :
lpg-price-hike-narsinghpur

नरसिंहपुर। जिले में रसोई गैस के दाम एक बार फिर बढ़ गए हैं। चार दिन में गैस सिलेंडर दूसरी बार 25 रुपये महंगा हो गया है। कीमत 817 रुपये से बढ़कर 842 रुपये हो गई है।

लगातार बढ़ती मंहगाई अब लोगों के घर परिवार में पारिवारिक कलह और मुश्किलों का कारण बन रही है। प्राइवेट नौकरीपेशा लोगों की सबसे बड़ी फजीहत हो रही है।

घरेलू गैस के सिलेंडर चार दिन में दूसरी बार 25 रुपये महंगा हो गया। इसके पहले 25 फरवरी को गैस सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई थी। यह बढ़ी हुई कीमतें एक मार्च से लागू हो गईं।

घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में फिर हुए इजाफे से बिना सब्सिडी वाला 14.2 किग्रा का एलपीजी सिलेंडर 817 रुपये से बढ़कर 842 रुपये हो गया है।

25 फरवरी से पहले 4 फरवरी को एलपीजी सिलेंडर के दाम 25 रुपये बढ़ाए गए थे। इसके बाद 15 फरवरी को एक बार फिर सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ा दिए गए। अब फिर से 25 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है।

इसके पहले एक दिसंबर को गैस सिलेंडर 594 रुपये से बढ़ाकर 644 रुपये कर दिया गया था। फिर नए वर्ष में 1 जनवरी को 50 रुपये बढ़ा दिए गए थे जिसके बाद 644 रुपये वाला सिलेंडर 694 रुपये का हो गया था।

4 फरवरी को की गई बढ़ोत्तरी के बाद इसकी कीमत 644 रुपये से बढ़कर 719 रुपये हो गई। फिर 15 फरवरी को बढ़ोत्तरी हुई और 719 रुपये से बढ़कर वह 769 रुपये हो गया।

5 फरवरी को 25 रुपये फिर बढ़े जिससे कीमत 796 रुपये से बढ़कर 817 रुपये हो गया और और अब एक मार्च को 25 रुपये फिर बढ़े और वह 842 रुपये का हो गया।

कांग्रेस का प्रदर्शन लगातार जारी –

narsinghpur-congress-protest

मंहगाई को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन सोमवार को भी जारी था। नगर के कई वार्डों में कांग्रेस ने चलाए अभियान के तहत जनजागरण रैली निकाली। मुशरान भवन से शुरू हुई रैली सुभाष पार्क तक पहुंची जहां कांग्रेस ने मंहगाई के विरोध में लोगों का ध्यान आकर्षित कराया।

जिला महिला कांग्रेस ने भी जोरदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर चंदप्रकाश यादव, अस्सू नेमा, राजेन्द्र नेमा, युकां प्रदेश सचिव अतुल चौरसिया और अन्य कार्यकर्ता व आम जनता मौजूद रही।

दाम पर एक नजर –

  • बिना सब्सिडी वाला 14.2 किग्रा का सिलेंडर 842 रुपये में।
  • कर्मिशयल 19 किग्रा वाला गैस सिलेंडर 1650 रुपये में।
  • घरेलू 5 किग्रा वाला गैस सिलेंडर 312.50 रुपये में।