इंदौर। शहर में अब ऑनर किलिंग का एक मामला सामने आया है। जहां साले ने अपने जीजा को चाकुओं से गोद डाला। घटना मोती तबेले की है जहां रविवार शाम को को अब्दुल अयाज और अब्दुल बकार ने जीजा समीर खान को बुलाया और चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी।
हत्या करने वाले समीर के साले इस बात से नाराज़ थे कि उसने उनकी बहन से प्रेम विवाह किया है। समीर उनके यहां काम करने आया था और उनकी ही बहन से उसने प्रेम कर लिया और फिर भागकर शादी कर ली। जिसके बाद उन्हें लगा कि समाज में उनका बड़ा अपमान हुआ है। ऐसे में सालों ने अपने जीजा की चौराहे पर हत्या कर दी।
तीस वर्षीय समीर खान देवास में मिर्जाबाग कालोनी में रहते थे और अपनी पत्नी अलमास के साथ अपने ससुर नईम से मिलने के लिये देवास से इंदौर आए थे। इस दौरान ससुराल में दोनों का खूब स्वागत सत्कार किया गया।
शाम करीब छह बजे के करीब समीर को अयाज और बकार किसी बहाने से अपने साथ ले गए और वहीं चाकुओं से उस पर करीब तेरह वार किये। घटना मोती तबेला के रॉयल कैफे के सामने की है।
ये दोनों समीर और अपनी बहन अलमास के प्रेम विवाह से खुश नहीं थे। दोनों ने दो महीने पहेल ही प्रेम विवाह किया था। जीजा समीर पहले इनकी दुकान पर काम करता था और इसी दौरान उसके और अलमास के बीच प्रेम हुआ और दोनों ने शादी का फैसला कर लिया और भाग गए और शादी कर ली।
रावजी बाजार थाना टीआई सविता चौधरी के मुताबिक दोनों पति-पत्नी रविवार को उनसे मिलने देवास से इंदौर के मोती तबेला आए थे। समीर ने ससुराल में चाय पी और कुछ देर चर्चा करता रहा। थोड़ी देर बाद अब्दुल उसे चिकन की दुकान दिखाने का बहाना बनाकर चौराहे पर ले गया। यहां पहले से उसका भाई अयाज मौजूद था।
यहां चौराहे पर उसने आते ही उसने अपने जीजा समीर को चाकू मारना शुरू कर दिए। समीर पर तेरह वार किये गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक दोनों आरोपी फरार हो चुके थे। इसके बाद पुलिस ने घायल पड़े समीर को अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।