दुधिया रोशनी क्रिकेट में महू एकादश ने न्यायाधीश एकादश को किया पराजित


धार नाका में खेली गई रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार की रात को एक शानदार मैत्री मैच खेला गया जिसमें महू एकादश ने न्यायाधीश एकादश को रोमांचक मुकाबले में पराजित किया।


अरूण सोलंकी अरूण सोलंकी
इन्दौर Published On :
mhow-sports

– न्यायाधीशों, अधिकारियों व चिकित्सकों ने मैदान पर दिखाई प्रतिभा।

महू। धार नाका में खेली गई रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार की रात को एक शानदार मैत्री मैच खेला गया जिसमें महू एकादश ने न्यायाधीश एकादश को रोमांचक मुकाबले में पराजित किया। दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक भी मैदान पर मौजूद थे।

धार नाका हाईस्कूल मैदान पर खेली गई धार नाका प्रीमियर लीग टेनिस गेंद प्रतियोगिता मे महू एकादश व न्यायाधीश एकादश के बीच मैत्री मैच खेला गया। इस मैच में न्यायाधीश एकादश की ओर से महू के अलावा इंदौर व देवास के न्यायाधीशों ने भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा दिखाई।

न्यायाधीश एकादश में एडीजे विकास चंद्र मिश्र, राघवेंद्र सिंह चौहान, उज्जैन के जितेंद्र सिंह कुशवाह, इंदौर के समरेश सिंह कुशवाह, भूपेंद्र आर्य, कमलेश मीणा, देवास से नीरज शर्मा, भूपेंद्र गोयल, भारत सिंह भंवर, अजय यादव, अरविंद गुर्जर आदि ने मैदान में अपनी प्रतिभा दिखाई।

समरेश सिंह कुशवाह ने चालीस रनों का योगदान दिया। न्यायाधीश एकादश ने दस ओवर में 87 रन बनाए, जिसके जवाब में महू एकादश ने नौ ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर विजय हासिल की।

महू एकादश की इस जीत में रत्नेश पाटीदार व शुभम सोलंकी की जोड़ी ने 49 रन बना कर अच्छी शुरुआत दी। एसडीएम अभिलाष मिश्रा ने सर्वाधिक 33 रन का योगदान दिया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता की ट्रॉफी का अनावरण किया। इस दौरान जोरदार आतिशबाजी भी की गई।

स्वागत आयोजन समिति के डॉ. रामाशीष शुक्ला, विश्वास दुबे, जेबी सिंह, डॉ. रामानुज शुक्ला, मनीष कौशल, अंकित दुबे, सौरभ दुबे, आनंद वर्मा आदि ने किया। दोनों टीमों को पुरस्कार प्रदान किए गए।



Related