इंदौर। बंगाल में चुनावी व्यवस्तताओं से समय निकालकर भाजपा के महासचिव और बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय इंदौर पहुंचे। यहां उन्होंने एक मैराथन में हिस्सा लिया।
स्वस्थ रहने और इंदौर को स्वस्थ बनाने के उद्देश से एकेडमी ऑफ इंदौर मैराथनर्स (AIM) द्वारा आयोजित ‘येलो डायमंड इंदौर मैराथन’ में… pic.twitter.com/MK2yAUVoRz
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) February 28, 2021
यह मैराथन तीन राउंड में की थी। सेकंड राउंड कि मैराथन को कैलाश विजयवर्गीय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जीतेगा भारत हारेगा कोरोना !!!
स्वस्थ रहने और इंदौर को स्वस्थ बनाने के उद्देश से एकेडमी ऑफ इंदौर मैराथनर्स AIM द्वारा आयोजित ‘येलो डायमंड इंदौर मैराथन’ में झंडा दिखाकर सभी धावकों को रवाना किया।
इसमें 5-10-21 किमी की मैराथन में करीब 5500 धावक एक साथ दौड़े।
दौड़ लगाओ, कोरोना भगाओ pic.twitter.com/8uyg30FDew
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) February 28, 2021
कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि यह मैराथन का पांचवा वर्ष है कोरोना महामारी के चलते इस बार कम लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया था। इस मैराथन में लगभग पांच हजार लोग शामिल हुए हैं। अमूमन इस मैराथन में बीस हजार लोग शामिल होते हैं। विजयवर्गीय ने कहा कि मैराथन हेल्थ केयर के लिए बहुत ज़रूरी है इसीलिए यह परंपरा बंद न हो लिहाज़ा मैराथन में पांच हजार लोग शामिल हुए थे।
वहीं कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से चर्चा कर बंगाल चुनाव को लेकर कहा कि पश्चिम बंगाल में हम सरकार बनाएंगे। चुनाव आयोग ने चुनाव की घोषणा कर दी है अब बैंड-बाजे बज गए हैं इसलिए आने वाले चुनाव में सबका ध्यान है निश्चित रूप से हम सरकार बनाएंगे।