7.67 करोड़ के घोटाले में डबल भुगतान पाने वालों से अब तक वसूले गए 36 लाख


विपणन सहकारी समिति नरसिंहपुर में चना व मसूर खरीदी में 7.67 करोड़ रुपये के घोटाले में डबल भुगतान या फिर ऐसे खाताधारकों जिनके द्वारा फसल नहीं बेची गई थी फिर भी उनके खातों में पैसा पहुंचा था, में से लगभग 50 से ज्यादा खाताधारकों से अब तक 36 लाख रुपये तक की वसूली हो चुकी है।


ब्रजेश शर्मा ब्रजेश शर्मा
नरसिंहपुर Published On :
narsinghpur-news

नरसिंहपुर। विपणन सहकारी समिति नरसिंहपुर में चना व मसूर खरीदी में 7.67 करोड़ रुपये के घोटाले में डबल भुगतान या फिर ऐसे खाताधारकों जिनके द्वारा फसल नहीं बेची गई थी फिर भी उनके खातों में पैसा पहुंचा था, में से लगभग 50 से ज्यादा खाताधारकों से अब तक 36 लाख रुपये तक की वसूली हो चुकी है।

शुक्रवार 26 फरवरी से विपणन सहकारी समिति ऐसे बकायादार किसानों का भुगतान शुरू करेगी जिनका फिलहाल बकाया 25 हजार तक का है। इसके बाद 25 हजार से अधिक बकाया राशि वालों का भुगतान क्रमश: किया जाएगा।

वर्ष 2018-19 में चना-मसूर बेचने वाले किसानों की ई-उपार्जन पोर्टल से प्राप्त सूची के मुताबिक, करीब 750 किसान ऐसे हैं जिनको 5.13 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाना है।

यह राशि 26 फ़रवरी से वितरित होना शुरू हो जाएगी। अब तक 158 किसानों में से लगभग 50 से ज्यादा किसानों से 36 लाख रुपये वसूल किए जा चुके हैं। जिन 158 किसानों के खातों में डबल भुगतान हुआ था उन्हें नोटिस दिए जा रहे हैं।

इनमें से 27 किसानों द्वारा संपूर्ण राशि एवं छह किसानों द्वारा आंशिक राशि वापस जमा कर दी गई है। ऐसे 17 किसान हैं, जिनके खाते में डबल राशि नहीं गई है, लेकिन समिति के खाते से राशि घट गई है। इसकी बैंक से जांच कराई जा रही है।

अभी भी 108 किसान ऐसे हैं, जिनके खाते में डबल राशि भुगतान हुई है, लेकिन वे इस राशि को वापस नहीं कर रहे हैं। ऐसे सभी किसानों से आग्रह किया गया है कि वे तत्काल डबल भुगतान की राशि संस्था को वापस करें अन्यथा अगले सप्ताह से नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

क्रम से राशि का भुगतान –

उपायुक्त सहकारिता अखिलेश निगम के अनुसार जैसे-जैसे राशि वसूल हो रही है, वैसे-वैसे सबसे पहले छोटे किसानों को बकाया राशि का भुगतान किया जायेगा। सबसे पहले ऐसे किसानों को भुगतान किया जायेगा, जिनकी बकाया राशि 25 हजार रुपये तक है।

इसके बाद 25 हजार एक रुपये से 50 हजार रुपये तक की बकाया राशि वाले किसानों को, फिर 50 हजार एक रुपये से एक लाख रुपये तक की बकाया राशि वाले किसानों को, इसके बाद एक लाख एक रुपये से डेढ़ लाख रुपये तक की बकाया राशि वाले किसानों को और आखिर में एक लाख 50 हजार एक रुपये से ऊपर की बकाया राशि वाले किसानों को भुगतान किया जायेगा।

यह लाना आवश्यक –

जिन किसान का बकाया है उन्हें भुगतान के लिए अपने साथ फसल विक्रय की कम्प्यूटरीकृत पावती, आधार कार्ड, बैंक पासबुक का वर्ष 2018 से अब तक का स्टेटमेंट, भू-अधिकार पुस्तिका-रिकॉर्ड और वर्ष 2017-18 में चना-मसूर विक्रय किये जाने संबंधी हल्का पटवारी के प्रमाणीकरण की प्रति लाना होगी।

देखिये वीडियो जब एसडीएम व अधिकारियों का दल पहुंचा डबल राशि प्राप्त करने वाले किसानों के घर – 

46 किसान असमंजस में, कहां से लाएंगे पैसा –

इमलिया, कढ़ेली आदि कई गांवों के किसान ऐसे हैं जिन्होंने उपज बेची नहीं, लेकिन उनके खातों में 2-2, 4-4 लाख रुपये की राशि पहुंचा दी गई। अब इन किसानों को वसूली के नोटिस दिए गए हैं तो उनके हाथ-पैर फूल रहे हैं। वजह भी बताई गई है। इन किसानों के नाम के खाते खुलवाए गए।

उन पर जब राशि पहुंचा दी ऐसे किसानों को दो-चार, दस हजार रुपये दे दिए गए। शेष राशि फर्जीवाड़ा करने वालों ने हथिया ली। लेकिन, अब प्रशासन ऐसे खाताधारकों की गर्दन मरोड़कर पैसा वसूलने की कार्यवाही कर रहा है। कहा भी गया है कि अगर राशि नहीं देंगे तो यह मानकर चला जाएगा कि षड्यंत्र में आप भी शामिल रहे।

राशि लौटाना जरूरी है नहीं तो करेंगे कार्रवाई – अखिलेश निगम, सहकारिता उपायुक्त, नरसिंहपुर

डबल भुगतान प्राप्त करने वाले किसानों या फिर ऐसे 46 किसानों जिन्होंने अनाज बेचा नहीं और उनके खातों में राशि आई है। उन्हें नोटिस दिए गए हैं कि आप पैसा जमा करें, लेकिन वह पहुंच नहीं रहे हैं। उनसे कहा गया है कि अगर आप राशि नहीं देंगे तो यह मानकर कार्रवाई की जाएगी कि आप वित्तीय गड़बड़ी में शामिल रहे हैं।

 



Related