गो एयर एयरलाइंस ने इंदौर एयरपोर्ट से 31 मार्च तक सभी उड़ानें की रद्द


देवी अहिल्याबाई होलकर अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट से गो एयर एयरलाइंस ने 31 मार्च तक अपनी उड़ानों को रद्द करने का फैसला किया है। कंपनी ने ये फैसला क्यों किया है, इसके बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है।


DeshGaon
इन्दौर Updated On :
go-air-indore-flight-operations-cancelled

इंदौर। देवी अहिल्याबाई होलकर अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट से गो एयर एयरलाइंस ने 31 मार्च तक अपनी उड़ानों को रद्द करने का फैसला किया है। कंपनी ने ये फैसला क्यों किया है, इसके बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है।

बता दें कि महीने भर पहले ही एयरपोर्ट प्रबंधन और एयरलाइंस के बीच उड़ानें निरस्त करने को लेकर विवाद भी हुआ था। गो एयर द्वारा दिसंबर-जनवरी माह में लगातार उड़ानें निरस्त करने की वजह से एयरपोर्ट प्रबंधन ने एयरलाइंस को चिट्ठी लिखी थी, जिसमें कहा गया था कि ऐसा लगातार करने से दोनों की प्रतिष्ठा खराब होती है।

उस दौरान गो एय़र ने अपनी सुबह की उड़ान को लगातार निरस्त करने के बाद इसका ऑपरेशन ही बंद कर दिया था। अब कंपनी ने अपनी सभी उड़ानों को 31 मार्च तक रद्द करने का फैसला अचानक ले लिया है। अब देखते हैं कि एयरपोर्ट प्रबंधन इस पर क्या एक्शन लेता है।



Related