अब बस का सफर भी होगा महंगा, सरकार ने तैयार किया किराया बढ़ाने का प्रस्ताव


कई ट्रेनें अब भी बंद पड़ी हैं। जो चल रही हैं उनमें आरक्षण और स्पेशल ट्रेन के नाम से अतिरिक्त राशि ली जा रही है और अब बस के बढ़ते किराये से आम जनता की जेब हल्की होगी।


ब्रजेश शर्मा ब्रजेश शर्मा
बड़ी बात Published On :
bus-stand

भोपाल/नरसिंहपुर। पेट्रोल-डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि के बाद अब बस का सफर भी महंगा होने वाला है। शिवराज सरकार ने बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन की मांग पर बस किराया बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है।

जल्द ही इस प्रस्ताव पर निर्णय होगा और इसके पास होते ही बस का किराया बढ़ जाएगा। बता दें कि कई ट्रेनें अब भी बंद पड़ी हैं। जो चल रही हैं उनमें आरक्षण और स्पेशल ट्रेन के नाम से अतिरिक्त राशि ली जा रही है और अब बस के बढ़ते किराये से आम जनता की जेब हल्की होगी।

जिले से गुजरने वाली शटल, पैंसेजर व कई एक्सप्रेस ट्रेन बंद पड़ी हैं। इलाज, व्यापार और अन्य जरूरी कार्यों के लिए लोगों का आना-जाना प्रभावित है। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के बाद अब बसों का सफर भी मंहगा हो जाएगा।

जिले में वैसे ही लोगों को न तो ट्रेन से राहत है न ही बसों के पर्याप्त रूट हैं। बस ऑपरेटर्स की मांग पर सरकार यात्री किराये में वृद्धि करने वाली है। यात्री बस किराये में कितनी वृद्धि हो इसका फैसला जल्द ही बैठक में सरकार लेगी।

यह है बस ऑपरेटर्स की मांग –

बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन लगातार यह मांग कर रहा है कि बसों का किराया बढ़ाया जाए। पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस के बढ़ते दामों के बाद अब इसका असर यात्री किराये पर भी रहेगा।

मालभाड़े में भी रहेगा अंतर –

यात्री किराया बढ़ेगा तो मालभाड़े में भी बढ़ोत्तरी के आसार बढ़ेंगे। इसका प्रभाव रोजमर्रा की चीजों पर रहेगा वह और भी महंगी होंगी।



Related