इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक तरफ जहां बढ़ती महंगाई को लेकर विरोधस्वरूप कांग्रेस ने आधे दिन का बंद रखा तो दूसरी ओर शहर के एक इलाके में चक्काजाम हो गया।
हालांकि ये चक्काजाम किसी कांग्रेसी कार्यकर्ता या नेता द्वारा नहीं किया गया था बल्कि एक नागिन ने लगा दिया। दरअसल, शहर के भंवरकुआं इलाके में बीआरटीएस पर नागिन के निकलने के कारण हड़कंप मच गया।
सड़क पर नागिन के राज का ये मामला भंवरकुआं थाना क्षेत्र का है जहां होलकर कॉलेज के सामने बीआरटीएस रैलिंग से अचानक एक नागिन निकली। रास्ता पार करने के इरादे से निकली नागिन को सड़क पर से निकलने के लिए रास्ते का ट्रैफिक रोकना पड़ा।
नागिन के दहशत के कारण भंवरकुआं से नवलखा की ओर जा रहे वाहन चालक रुक गये। जानकारी के मुताबिक, तकरीबन 15 मिनट तक ट्रैफिक को रोकना पड़ा और जब अंततः नागिन ने सड़क पार कर ली तब कहीं जाकर वाहन चालकों की दुविधा और भय दूर हुआ और इसके बाद सड़क पर आवागमन सुचारू हो पाया।
सड़क पार करती इस नागिन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और कहा जा रहा है शहर में बंद के दौरान सड़क पर नागिन राज रहा।
देखिये कैसे रहा इंदौर की सड़क पर नागिन का राज –