इंदौर। जिला कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी मनीष सिंह ने भू-माफिया दीपक जैन उर्फ दिलीप सिसोदिया उर्फ दीपक मद्दा पुत्र आनंदीलाल जैन को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम यानी एनएसए में निरूद्ध करने के आदेश शुक्रवार को जारी कर दिये हैं।
इसे केन्द्रीय जेल इंदौर में रखने के आदेश दिये गये हैं। दीपक जैन पुत्र आनंदीलाल जैन इंदौर का सक्रिय व कुख्यात भू-माफिया है।
भू-मापिया दीपक ने 2009 से अभी तक इंदौर शहर की कई कॉलोनियों व पंजीकृत संस्थाओं में कूटरचित दस्तावेज तैयार कर अपने साथियों के साथ व संस्था के पदाधिकारियों के साथ मिलकर वरिष्ठ व प्रबुद्ध नागरिकों के भूखंडों पर षड्यंत्र रचकर व अमानत में खयानत कर प्लॉटों को विक्रय किया है।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री मनीष सिंह ने स्पष्ट किया है कि भू माफ़ियाओं को बख़्शा नहीं जाएगा। कलेक्टर द्वारा दीपक जैन उर्फ़ दिलीप सिसोदिया उर्फ़ दीपक मद्दा को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत जेल भेजने के आदेश पारित किए गए हैं। #NSA @minlaw5 @comindore
— Collector Indore (@IndoreCollector) February 19, 2021
भू-माफिया दीपक जैन ने अपनी आपराधिक प्रवृत्तियों व कृत्यों से रहवासी नागरिकों में इतना भय एवं आतंक व्याप्त कर रखा है कि नागरिक स्वयं को एवं अपनी संपत्ति को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
इसके भय व आतंक के कारण आमजन रिपोर्ट करने व न्यायालय में साक्ष्य देने से डरते हैं। दीपक जैन विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में भी लिप्त रहा है।