नरसिंहपुर। गुरूवार को बड़ी संख्या में जब किसान रेलवे स्टेशन पर बढ़ रहे थे तो चाक चौकस व्यवस्थाओं के बीच पुलिस ने स्टेशन से बहुत दूर बेरिकेट्स लगाकर रोक लिया। काफी देर तक किसान बेरिकेट्स के आसपास बैठे रहे और फिर सड़क पर ही धरना देने लगे। इसी बीच जमकर नारेबाजी भी हुई।
पिछले एक पखवाड़े से कृषि कानूनों के विरोध में जनपद मैदान के नजदीक धरना दे रहे किसानों ने गुरूवार को दोपहर एक-ड़ेढ बजे सुभाष पार्क से होते हुए स्टेशन की राह पकड़ी।
रेल रोकने के उद्देश्य से निकले किसानों के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा। एसडीओपी कौशल सिंह तथा दोनों क्षेत्रों के थाना प्रभारी और अन्य पुलिस टीम की मौजूदगी रही।
एसडीएम स्कूल के पास जैसे ही किसान पहुंचे उन्हें बेरिकेटिंग करके रोक दिया गया। आगे नहीं बढऩे दिया गया। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष बाबूलाल पटैल, राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ महाकौशल प्रांत के अध्यक्ष ऋषिराज पटैल, देवेन्द्र पाठक, कमल लोधी, घनश्याम यादव, सुरेश ठाकुर, ब्रजेन्द्र पटैल, रामजी गुमास्ता, तेजबल लोधी, दुल्लम सिंह पटैल समेत बड़ी संख्या में किसानों की मौजूदगी रही।